Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तारी-लुंगी में भागा बिट्टू बजरंगी और पीछे भागते दिखाई दिये पुलिसवाले

फरीदाबाद. हरियाणा के नूह में हुई हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी मंगलवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसे फरीदाबाद से गिरफ्तार किया हे। यह गिरफ्तारी बिलकुल सामान्य नहीं हुई है। पुलिस को उसे पकड़ने के लिये काफी दौड़भाग करनी पड़ी है। दरअसल बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तारी का वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि पुलिस ने बिलकुल फिल्मी स्टाइल में बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तारी की है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि फरीदाबाद में जैसे ही नूह की सीआईए की टीम सादा वर्दी में हथियारों से लैस 3 गाडि़यों के काफिले के साथ बिट्टू के घर पहुंची तो टीम को देख कर बिट्टू बजरंगी भागने लगा। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक के बाद एक पुलिसकर्मी बिट्टू के पीछे भाग रहे हैं और भारी भरकम शरीर वाला बिट्टू पुलिस के चंगुल से भागता हुआ दिखाई दे रहा है।
गिरफ्तारी फिल्मी अंदाज में
जिस गली में यह पूरी भागदौड हुई। वहां पुलिस की रेड से अफरा-तफरी भी मच गयी। कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार बिट्टू पुलिस के चंगुल में आ ही गया। सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि बिट्टू को पुलिस ने पकउ़ा हुआ है और लेकर जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *