सोनियां-राहुल गांधी के चार्टेड प्लेन की इमरजेंसी लैडिंग, रात 9.30 बजे दिल्ली के लिये रवाना
भोपाल. बेंगलुरू में विपक्ष की 2 दिवसीय बैठक के समापन होने के बाद राहुल गांधी और सोनिया गांधी चार्टेड प्लेन से दिल्ली वापिस लौट रहे थे तभी उनके विमान में तकनीकी खराबी नोटिस की गयी और इसके बाद राहुल गांधी और सोनिया गांधी की फ्लाइट भोपाल विमानतल इमरजेंसी लैंडिंग करवायी गयी। इस समय मौसम की खराब है तो दोनों नेता भोपाल के राजाभोपाल एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में मौसम ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार वह अब सामान्य इंडिगों की फ्लाइट से रात 9.30 दिल्ली के लिये रवाना हो गये।
सोनिया-राहुल की हुई सिक्यूरिटी चेकिंग
सोनिया-राहुल गांधी इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली जाने के लिये वीआईपी लाउंज से निकले । इस बीलच उनकी डिपार्चर सिक्योरिटी चेकिंग की गयी।
इन्होंने की मुलाकात
वीआईपी लाउंज में इंतजार कर रहे सोनिया-राहुल गांधी से भोपाल एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने वहां पहुंचकर उनसे मुलाकात की। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा, कुणाल चौधरी, आरिफ मसूद और शोभा ओझा सहित कई कांग्रेस नेता एयरपोर्ट पहुंचे।

