अमित शाह तय करेंगे मध्यप्रदेश में भाजपा का चुनावी रोडमैप, चुनाव प्रचार से जुड़े होंगे अहम फैसले
भोपाल. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भोपाल में अहम बैठक हो रही है। इसके लिये केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल पहुंचे हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हो रही इस बैठक में चुनाव अभियान को लेकर रणनीति तय की जायेगी। इससे पहले अमित शाह के विमानतल पर पहुंचने पर सीएम, प्रदेशाध्यक्ष और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ -साथ मंत्रियों ने स्वागत किया।
विधानसभा चुनाव में लगभग 4 माह का समय शेष है। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के लिये केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को प्रभारी और अश्विनी वैष्णव को सह प्रभारी बनाया गया है। दोनों को जिम्मेदारी सौंपने के बाद यह पहली बैठक हो रही है।
इस बैठक में शाह के साथ केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेन्द्रसिंह तोमर, शिवप्रकाश, अजय जामवाल, शिवराज सिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहें।

