इन्दौर में करणीसेना के नेता की हत्या, सीने में ठोकी 2 गोलियों से घटनास्थल पर ही मौत
इन्दौर. शहर में एक और नाइट कल्चर को बढ़ावा दिया जा रहा है तो दूसरी तरफ नाइट में होने वाले अपराधों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इसी के तहत पिछली रात इन्दौर शहर में कनाडिया थाना क्षेत्र में करणी सेना के कार्यकारी जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। उनके सीने में 2 गोली लगी है। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है। आपको बता दें कि यह गोली लायसेंसी रिवाल्वर से मारी गयी है।
किसने मर्डर किया?
घायल मोहित को उपचार के लिए बॉम्बे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे और वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि मोहित क्षेत्र में प्रॉपर्टी का काम करता है और वह खुद भी एक पिस्टल साथ मे रखता थाआपको परिजनों के मुताबिक मोहित अपने घर से रात 8:30 बजे निकला था और उसके बाद यह घटना को अंजाम दिया गया।
प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा था विवाद
फिलहाल इस मामले में पुलिस का कहना है कि मोहित पटेल का प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस का मानना है कि मोहित की मौत के पीछे संभवत: प्रॉपर्टी विवाद हो सकता है। इसी के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है या मोहित ने ही खुद को गोली मार कर आत्महत्या की है।

