Newsराजनीतिराज्य

यातायात में बाधा बन रहे अतिक्रमणकारियों को पुलिस ने हटाया, शिंदे की छावनी और किलागेट पर की गयी कार्यवाही

ग्वालियर. दो दिन पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समीक्षा बैठक में यातायात के जाम लगने पर कड़ी नाराजगी जताई थी। बार-बार यातायात जाम होने परद पुलिस कप्तान से पूछा था कि आप क्या कर रहे हो और साथ ही तत्काल एक डिटेल प्लान बनाकर यातायात जाम से निजात दिलाने पर कार्यवाही करने के लिये कहा था। बैठक के बाद अचानक पुलिस एक्शन मोड़ में आ गयी। शनिवार को पुलिस ने शिन्दे की छावनी, किलोगेट रोड पर सिर्फ 20 मिनट में एक सैकड़ा से ज्यादा अतिक्रमण हटाकर रास्ता साफ करवाकर यातायात को सुगम बनाया है। पुलिस अब रोज शाम को इस तरह की कार्यवाही करेगी। जिसमें यह अतिक्रमणकारी पुलिस के जाते ही फिर आकर सड़क पर न बैठ जाये।

यातायात थाना प्रभारी कंपू अभिषेक सिंह रघुवंशी ने बताया कि शिन्दे की छावनी से रामदास घाटी के बीच दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर वाहन सड़क पर खड़े होने की शिकायत मिल रही थी। जिस पर वह पुलिस बल के साथ शिन्दे की छावनी पहुंचे और यहां पर यातायात में बाधक बन रहे ठेले व वाहनों को जब्त करना शुरू कर दिया। पुलिस की कार्रवाई देखकर सभी दुकानदार व ग्राहक अपने-अपने वाहन समेटने लगे और मात्र 20 मिनट में शिन्दे की छावनी से रामदास घाटी तक पूरा ट्रैफिक क्लियर हो गया। इसके बाद यातायात थाना प्रभारी ने यहां पर माइक से चेतावनी दी कि अगर एक भी वाहन तय सीमा से बाहर आया तो उसे जब्त कर चालानी कार्रवाई की जाएगी।
जगह-जगह था जाम कुछ ही मिनट में दौड़ने लगे वाहन
यातायात थाना प्रभारी मेला हिमांशू तिवारी ने बताया कि अफसरों के निर्देश पर वह बल के साथ किलागेट चौराहे पहुंचे तो जगह-जगह जाम के हालात थे। कारण था कि यहां पर भी सड़क पर ठेले व ई रिक्शा के साथ ही वाहन पार्क थे। सबसे पहले दुकानदारों का सामान सड़क से हटवाया जो उन्होंने अतिक्रमण कर लिया था। इसके बाद यहां से वाहनों को लिफ्ट करना शुरू कर दिया। कार्रवाई देखते ही यहां से लोगों ने अपना सामान व वाहन हटा लिए। जिसके बाद यहां से गुजरने वाले वाहन आसानी से निकलना शुरू हो गए और एक भी स्थान पर जाम नहीं लगा।
जो उलझा उसका वाहन थाने
कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस से उलझने व वाहन नहीं हटाने पर अड़े तो पुलिस अफसरों ने उनके वाहन थाने पहुंचा दिए। कुछ लोगों ने अपना रसूख दिखाने का प्रयास किया तो पुलिस अफसरों ने उनके चालान थमा दिए। पुलिस के एक्शन को देखते हुए जो रौब दिखा रहे थे उनका रसूख एक मिनट में खत्म हो गया और माफी मांगने लगे।
लगातार चलेगा अभियान
एसएसपी ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि सड़क पर अतिक्रमण रोकने और जाम के हालात ना बने इसके लिए लगातार यह कार्रवाई चलेगी, जो ट्रैफिक जाम का कारण बनेगा उस पर ही एक्शन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *