DSP अन्नोटिया देख बसों ने बदला रूट

ग्वालियर यातायात पुलिस की लगातार चल रही चैकिंग के स्कूल, कॉलेज में अटैच बसों अपने रूट की बदल दिये, लेकिन बुधवार को पुलिस बदले रूट पर चैकिंग करती हुई नजर आयी है। बुधवार को भी डेढ़ सैकड़ा बसों में जांच की गयी है। एक बस में नर्सिंग छात्र-छात्रायें भरे हुए थे।
बस 48 सीटर थी। लेकिन जब अन्दर पैसेन्जर गिने गये तो 68 बैठे थे। इसी तरह एक अन्य बस में 35 सीट पर 43 छा़त्रायें बैठी हुई थी। बसों से पैसेंजर को बाहर निकालकर पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है और अन्य वाहनों से छात्रा को स्कूल, कॉलेज पहुंचाया गया है।

