Newsराजनीतिराष्ट्रीय

पार्किंग को लेकर दंबगों 5 लोगों को गोली मारी, आक्रोशित भीड़ घर और गाडि़यों को किया आग हवाले

पटना. बिहार की राजधानी पटना में पार्किंग को लेकर शुरू हुए विवाद ने भयानक झगड़े का रूप धारण कर लिया जिसके बाद 5 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। इस घटना में अभी तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
पटना सिटी के जेठुली इलाके में पार्किंग को लेकर गोलीबारी होने के बाद गुस्सायें लोगों ने आरोपी के घर और गाडि़यों में आग लगा दी। घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा और भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गये। पुलिस ने इस मामले में अभी तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई। इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है।

क्या है पूरा मामला

इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों ने बताया कि जेठुली में उमेश राय नाम का एक दबंग व्यक्ति रहता है जिसका काम लोगों की जमीन हड़प कर गलत तरीके से पैसा कमाना है. उसके कई राजनीतिक पार्टियों से भी अच्छे संबंध हैं. उसी से पार्किंग से गाड़ी निकालने को लेकर झड़प हो गई. मृतक के परिजनों का जहां पार्किंग स्थल है, वहीं पर उमेश राय अपने ट्रैक्टर से गिट्टी गिरा रहे थे, जिसके कारण पार्किंग स्थल का रास्ता ब्लॉक हो गया और गाड़ी निकालने को लेकर विवाद शुरू हो गया.

भीड़ ने घर-गाड़ियों को फूंका, जिंदा जलाने की मांग

भीषण गोलीबारी के बाद पूरे गांव के लोग एक जगह इकट्ठा होकर आरोपी उमेश राय ,राम प्रवेश राय ,बच्चा राय ,रितेश राय ,संजीत राय के घर पर धावा बोल दिया. भीड़ ने उनके घर, कम्यूनिटी हॉल, घर की पार्किंग में खड़ी कारों में आग लगा दी. जब बवाल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को रोकने की कोशिश की तो भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.आक्रोशित लोगों ने पटना-फतुहा पुरानी बाइपास रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया, आक्रोशित भीड़ किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं थी और आरोपियों के पूरे परिवार को जिन्दा जलाने की मांग कर रही थी. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उमेश राय के परिवार की जान बचाई. हालांकि इस पूरे बवाल के दौरान पुलिस के बड़े अधिकारी मौके से नदारद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *