Latestराज्यराष्ट्रीय

BJP की विकास यात्रा 5 फरवरी से, CM बोले मंत्री दौरे करें

भोपाल. मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई। इस बैठक से लौटते ही सीएम चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। आज सीएम शिवराज ने सभी मंत्रियों की मीटिंग बुलाई। इस बैठक में एक फरवरी से शुरु हो रही विकास यात्रा को लेकर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों से कहा कि विकास यात्रा में अधिक से अधिक एरिया कवर हो। विकास यात्रा के पहले एक-बार दो दिन के दौरे मंत्री जरूर करें। विकास यात्रा हमारे काम को जनता के बीच ले जाने का काम है। विकास यात्रा और दौरे प्रभावी हों, ये हमारी प्राथमिकता है। कलेक्टर तैयारी कर लें। विकास यात्रा 5 फरवरी से अधिकतम 25 फरवरी तक होगी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बैठक के बाद बताया कि प्रधानमंत्री आवास पूरे प्रदेश में एक रंग के होंगे।

15 दिन चलेंगी विकास यात्रा
1 फरवरी से 15 फरवरी तक प्रदेश भर में विकास यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में शिवराज सरकार और केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का बखान किया जाएगा। इसके साथ ही 15 महीने की कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में जिन योजनाओं पर ब्रेक लग गया था उसके बारे में भी बीजेपी के नेता मुखर होकर जनता के बीच जानकारी देंगे। प्रदेश के गांवों से लेकर शहरी क्षेत्र के वार्डों में ये विकास यात्राएं निकाली जाएंगी। इन यात्राओं में स्थानीय गणमान्य नागरिक, समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, स्थानीय सांसद विधायक, वॉलेंटियर और योजनाओं के लाभार्थियों को भी बुलाया जाएगा।

विकास यात्रा में होने वाली गतिविधियां
गांवों, वार्डों में जरूरी विकास कार्यों के शिलान्यास, लोकार्पण।
सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के हितग्राहियों के साथ योजना के लाभ मिलने के पहले की स्थिति और लाभ मिलने के बाद उनकी स्थितियों में हुए बदलावों पर संवाद होंगे।
गांव, नगर में नागरिकों, किसानों, मजदूरों, विद्यार्थियों, महिलाओं, स्व-सहायता समूहों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की गई अभिनव पहल और उनकी सफलता की कहानियों पर चर्चा होगी ।
केन्द्र और राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं और उनके लाभों के बारे में आम नागरिकों को जानकारी देना एवं योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
ग्राम और नगर के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए कामों से जनता को अवगत कराते हुए भविष्य की विकास रणनीतियों पर चर्चा होगी।
विकास यात्रा के दौरान स्व-सहायता समूहों, शिक्षक पालक संघ के सदस्यों, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स के सदस्य, ग्राम सभाओं के सदस्य, जल जीवन मिशन के अंतर्गत परियोजना संचालन- संधारणकर्ता समितियों के प्रतिनिधि, जल उपभोक्ता संथाओं के प्रतिनिधि, पेसा नियमों के अंतर्गत निर्मित समितियों के सदस्य आदि विभिन्न समूहों को भी सम्मिलित करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे स्थानीय स्तर पर किए जा रहे अच्छे कार्यों का अवलोकन भी किया जा सकता है।
यात्रा के रूट में आने वाली शासकीय संस्थाओं जैसे- स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनवाड़ी, विद्यालय, राशन की दुकान, ग्राम पंचायत कार्यालय, पुलिस थाना, पशु चिकित्सालय, सहकारी साख समिति आदि का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने और अधोसंरचना में सुधार के लिए सुझाव लिए जाएंगे।
सरकार की विभिन्न योजनाओं के ऐसे पात्र हितग्राही, जिन्हें हाल ही में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत योजना का लाभ मिला है, उन्हें हितलाभ वितरण की कार्यवाही की जाएगी
यात्रा के दौरान विकास गतिविधियों पर एकाग्र सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *