LatestNewsराज्यराष्ट्रीय

WhatsApp – नया फीचर तहलका मचाने को तैयार, नये फीचर से परेशानियों से मिले आजादी

नई दिल्ली. WhatsApp  Feature Update – WhatsApp  समय-समय पर अपने यूजर्स के लिये नये अपडेट्स लेकर आता रहता है। जिससे उनका एक्सपीरियंस बेहतर हो सके और साथ ही उन्हें कुछ ऐसे ही यूनीक फीचर्स मिल सके जो चैटिंग को और भी अधिक मजेदार और मीनिंग फुल बना दें।
आपको बता दें कि एक बार फिर से कंपनी WhatsApp  यूजर्स को उपहार देने की तैयारी कर रही है और उनके लिये ऐसा फीचर लेकर आ रही है जो आपको एक नयी पॉवर देगा जिसकी बदौलत अब आपको ग्रुप पर मैसेज आने पर झुंझलाहट नहीं होगी क्योंकि जब ग्रुप पर काफी सारे मैसेज आते हैं तो उसकी वजह से आपको काफी परेशानी होती है लेकिन अब ऐसा कुछ भी नहीं होगा।
बड़े ग्रुप में नोटिफिकेशन की वजह नहीं होना परेशान
अगर आप किसी ऐसे ग्रुप में जुड़े हुए हैं जिसमें काफी सारे मेम्बर हैं तो जाहिर सी बात है हमेशा मैसेज आते ही रहते हैं और इनके नोटिफिकेशन आपको स्मार्टफोन पर मिलते रहते हैं। WhatsApp  पर शायद ही कोई यूजर होगा जो किसी ग्रुप में नहीं जुड़ा होगा और आप इस समस्या को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। जब ग्रुप में बार-बार मैसेज अपाते हैं और उसकी नोटिफिकेशन आपको मिलती है। तो झुंझलाहट होना आम बात है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि कंपनी एक दमदार फीचर लेकर आ रही है।
अपने आप ही म्यूट हो जायेंगे नोटिफिकेशन
WhatsApp  पर एक नया दमदार फीचर आ रहा है जो अधिक मेम्बर्स वाले ग्रुप पर आने वाले मैसेज के नोटिफिकेशन को अपने आप ही म्यूट कर देगा। आपको बता दें कि जिन ग्रुप में 512 मेम्बर्स से अधिक लोग ऐड हैं उन ग्रुप में ऐड होते ही नोटिफिकेशन अपने आप ही बन्द कर दिये जायेंगे और इससे लगातार मिलने वाले नोटिफिकेशन की वजह से आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह फीचर किसी भी यूजर पर थोपा नहीं जायेगा। क्योंकि आप अगर चाहे तो ग्रुप पर आने वाले नोटिफिकेशन को अनम्यूट भी कर सकते हैं और जब चाहे म्यूट भी कर सकते हैं। हालांकि बड़े ग्रुप्स में यह फीचर स्वयं ही एक्टिव हो जायेगा। ऐसे में आपको तामझाम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *