आईएचएम के हॉस्टल में छात्राओं से अभद्रता और रूम में जबरन चेकिंग करने वाली वॉर्डन बर्खास्त
ग्वालियर. इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) ग्वालियर के गर्ल्स हॉस्टल में मंगलवार रात छात्राओं के रूम की जबरन चेकिंग करने के मामले में वार्डन शुभ्रता तिवारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। जबरन चेकिंग के दौरान वार्डन ने छात्राओं से न केवल अभद्रता की बल्कि चेकिंग के नाम पर उनका सामान भी उठाकर फेंक दिया। इसे लेकर जमकर हंगामा हुआ था और रात में ही छात्राओं ने इसकी शिकायत प्राचार्य पुलकित भांबी से की। सुबह इसे लेकर इंटरनल कमेटी की बैठक हुई और दिनभर की मीटिंग के बाद शुभ्रता तिवारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला
वार्डन शुभ्रता मंगलवार रात गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं के रूम में जबरन चेकिंग करने पहुंची थी। इसकी सूचना प्राचार्य के पास नहीं थी। चेकिंग के दौरान न केवल छात्राओं का सामान फेंका गया बल्कि उनके साथ उभद्रता भी की गई। छात्राओं ने शिकायत में लिखा कि वार्डन के व्यवहार से हम मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त हो रहे है।
अनुबंध पर थी शुभ्रता
शुभ्रता तिवारी ने इसी साल जुलाई में जॉइन किया था। वह कांट्रेक्ट पर थी और 1 साल का अनुबंध संस्थान ने किया था। कुछ समय से लगातार उनके खिलाफ शिकायत मिल रही थी। गुरुवार को इंटरनल कमेटी की बैठक में यह बात भी सामने आई कि शुभ्रता को पहले भी नोटिस देकर छोड़ दिया गया था, लेकिन इससे उन पर कोई फर्क नहीं पड़ा।
हां, वार्डन को शिकायत पर बर्खास्त किया गया है
मंगलवार रात 11 बजे छात्राओं ने वार्डन के खिलाफ शिकायत की थी। इंटरनल कमेटी की जांच में पता चला कि शुभ्रता नियम विरुद्ध छात्राओं के रूम में चेकिंग के लिए घुसी थीं इसलिए शुभ्रता को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। -पुलकित भांबी, प्राचार्य आईएचएम

