Latestराज्यराष्ट्रीय

कमलनाथ ने कहा, 14 महीने बाद फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार

जबलपुर. प्रदेश सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है। 14 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में फिर कांग्रेस सरकार प्रदेश की सत्ता में वापस लौटेगी। ये कहना पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का रहा। उन्होंने कहा कि हाल के निकाय और पंचायत चुनावों के परिणाम ने संकेत दे दिए हैं कि 2023 के चुनाव में क्या होने वाला है।

नव-निर्वाचित महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के शपथ ग्रहण समारोह में कमल नाथ ने जबलपुर वासियों के प्रति इस बात के लिए आभार जताया कि उन्होंने अन्नू को महापौर चुना। साथ ही उन्होंने नव-निर्वाचित पार्षदों को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि अन्नू को जबलपुर के विकास के लिए जो भी जरूरत आन पड़ेगी, उसके लिए कांग्रेस के विधायक और संगठन हरसंभव प्रयास करेंगे। कमल नाथ ने कहा कि 2018 में उनकी सरकार ने जबलपुर में केबिनेट की पहली बैठक की थी, जिसमें जबलपुर अंचल के लिए हजारों के विकास कार्यों को मंजूरी दी थी, लेकिन मौजूदा सरकार ने उन सभी कार्यों को रोक दिया। जैसे ही प्रदेश में पुन: कांग्रेस सरकार आएगी रूके हुए काम फिर शुरू करा दिए जाएंगे। कमलनाथ ने उन लोगों को भी आड़े हाथों लिया, जो कहते हैं कि कांग्रेस के कार्यकाल में कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान, नौजवान औश्र आम आदमी जानता है कि हमारी सरकार ने क्या किया था, हमको किसी से प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *