LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मध्यप्रदेश से मप्र इंटक प्रदेश अध्यक्ष आरडी त्रिपाठी एवं प्रदेश संगठन मंत्री एलके दुबे हुए  शामिल

दिल्ली. रविवार को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉ.जीसंजीवा रेड्डी की अध्यक्षता में इंटक की 307वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली NDMC CONVENTION CENTER जंतर मंतर के सामने हुई जिसमें मध्यप्रदेश इंटक के प्रदेश अध्यक्ष आरडी त्रिपाठी जी ,मध्य प्रदेश इंटक संगठन मंत्री एलके दुबे ने हिस्सा लिया । बैठक की शुरुआत इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री संजय सिंह के स्वागत भाषण से हुआ जिसमें राष्ट्रीय इंटक के सभी प्रतिनिधियों ने केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकारों को चेतावनी दी है कि यदि जल्द कर्मचारियों की मांगे पूरी करें जैसे 2004 में भाजपा सरकर द्वारा बन्द की गई पुरानी पेंशन (OPS) 2004 से ही बहाल की जाए, परमानेंट नेचर के वर्क में संविदा/ ठेका प्रथा बन्द कर नियमित करने,पेंशनरों को मंहगाई भत्ता देने ठेका श्रमिकों को मिनिमम बेज दिया जाए ।
भारत की नवरत्न कम्पनियों एवं मण्डल, निगमों जैसे व्हेल, गेल, सेल, कोल एवं रेल्वे, पेट्रोलियम कार्पोरेशन, भारत संचार निगम लिमिटेड, विद्युत जनरेशन, ट्रासमीशन व विद्युत वितरण कम्पनियों, बैंको का निजीकरण करना तत्काल बन्द किया जाए एवं सभी संस्थानों में समुचित नियमित कर्मचारियों की भर्ती की जाए । श्रमिक विरोधी नीतियों एवं 4 लेबर कोड (श्रम संहिता) का जोरदार विरोध जारी रखने एवं केन्द्र सरकार को दिल्ली में घेराव करने की बात रखी गई जिस पर देश के सभी राज्यों से सम्मिलित हुए सभी पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने पूर्ण समर्थन के साथ सहमति दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *