ग्वालियर में हाईअलर्ट में लूट, बदमाशों ने झपट्टा मारकर लूटा जेवरात से भरा पर्स, घिसटकर दंपति हुए घायल
ग्वालियर. शहर में हाई अलर्ट के बीच दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई। एक्टिवा सवार दो बदमाश सराफा बाजार से खरीदार कर लौट रहे दंपति पर झपट्टा मारकर गहनों से भरा पर्स लूट ले गए। वारदात नौगजा रोड मॉल के पास हुई है। बदमाशों के झपट्टे से स्कूटर सवार दंपति घिसटकर गिर गए और घायल हो गए। इसके बाद भी पीडि़त ने स्कूटर दौड़ाकर बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया लेकिन व गति बढ़ाकर फरार हो गए। वारदात उस समय हुई है जब दो-दो मंत्री शहर में होने के चलते पुलिस हाई अलर्ट पर थी। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पास ही एक होटल क्लार्क्स इनन में लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात करने वाले कैद हुए है।
यह है पूरा मामला
उपनगर ग्वालियर के तानसेन नगर निवासी राजू उर्फ बंटी चंदोलिया का डेकोरेशन का व्यवसाय है। रविवार को वह पत्नी मधु (35) के साथ महाराज बाड़ा स्थित सराफा बाजार में अग्रवाल ज्वेलर्स के यहां शादी के लिए गहने खरीदने आए थे। करीब 1.5 लाख रुपए के गहने खरीदने के बाद उन्हें मधु ने पर्स में रख लिए और अपना मोबाइल भी पर्स में डाल दिया। अभी दंपति मॉल से कुछ आगे निकले ही थे कि तभी पीछे से एक्टिवा पर सवार होकर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने मधु पर झपट्टा मारकर पर्स लूट लिया। पर लूट के दाैरान उनसे लगे धक्का से दंपति स्कूटर सहित घर पर गिरे और घिसटते चले गए और घायल हो गए। इसके बाद भी राजू ने हिम्मत नहीं हारी और स्कूटर उठाकर बदमाशों का पीछा शुरू कर दिया, लेकिन बदमाश आगे फूलबाग से डबल रोड का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।

