पंजाब में बड़ी मात्रा में RDX बरामद, 2 गिरफ्तार
पंजाब. पंजाब के तरनतारन जिले से पंजाब पुलिस ने भारी मात्रा में आरडीएक्स बरामद किया है। अमृतसर के तरनतारन जिले से साढ़े तीन किलोग्राम आरडीएक्स बरामद किया गया है। इस बात की पुष्टि तरनतारन के एसएसपी पुलिस प्रमुख रंजीत सिंह ने की है। इस मामले में दो संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया गया है। तरनतारन जिला भारत और पाकिस्तान की सीमा के पास स्थित है। यहाँ बड़े पैमाने पर विस्फोटक मिलने की खबर से सनसनी फैल गई।पुलिस के प्रमुख एसएसपी रंजीत सिंह ने बताया कि एक खंडहर इमारत में आरडीएक्स रखा हुआ था। बड़ी मात्रा में विस्फोटक पकड़े जाने के बाद पुलिस और खुफिया विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है।
इससे पहले हरियाणा के करनाल में कुछ दिनों पहले हरियाणा पुलिस ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया था और 4 आतंकियों को भी गिरफ्तार किया था। अब तरनतारन में मिले आरडीएक्स छिपाने के तार भी करनाल से जोड़कर देखा जा रहा हो। करनाल से पकड़े गए आतंकियों ने खुलासा भी किया था कि IED, हथियार और ग्रेनेड अमृतसर-तरनतारन हाईवे और नांदेड़-हैदराबाद हाईवे पर रखे गए हैं जिसके बाद ED ने भी जांच शुरू कर दी है।

