प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति से ग्वालियर भाजपा में बड़ा परिवर्तन होगा
ग्वालियर. मप्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में विष्णुदत्त शर्मा की नियुक्ति की है इससे साफ संकेत दिखाई दे रहे है कि ग्वालियर भाजपा ने बड़ा परिवर्तन संभव हो सकता है। भाजपा से जुड़े वरिष्ठ नेता बताते है कि वीडी शर्मा की नियुक्ति से स्थानीय तौर पर सालों से जमे मजबूत नेता नैपथ्य में जाने की कगार पर है। आपको बता दें कि नए प्रदेशअध्यक्ष मूल रूप से मुरैना व ग्वालियर के ही है और उन्हें ग्वालियर भाजपा संगठन और स्थानीय नेताओं का इतिहास-भूगोल सब मालूम है। जानकारी के अनुसार ग्वालियर भाजपा में बड़े नेताओं को मुश्किल होगी और सबसे ज्यादा तो इन नेताओं के समर्थक जो स्वयं को किसी बड़े नेता से कमतर नहीं आंकते है उनके भविष्य पर संकट आता दिखाई दे रहा है।
जिला सदर बनने की कवायद जल्द
भाजपा जिला अध्यक्ष की दावेदारी के समीकरण बदल गए है। कुछ स्थानीय नेता जो सदर बनने की दौड़ में देखे जा रहे थे अब वे चिंतित होकर इस नए गुट के आलाओं को साधने भोपाल में डेरा डाले हुए है लेकिन यह भी स्पष्ट है कि मप्र भाजपा कप्तान का पूरा फोकस ग्वालियर-चंबल संभाग पर ही रहेगा। ग्वालियर समेत कई प्रमुख जिलो में जिलाध्यक्ष बनाने की कवायद भी होने जा रही है। जिलाध्यक्ष बनाने रायशुमारी भी संगठन के सभी स्तरों पर ली जाएगी। ऐसे में कोई बड़ा अचरच नहीं होगा जब ग्वालियर भाजपा जिला सदर की नियुक्ति पर कोई ऐसा नाम आ सकता है जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।

