18वां शपथग्रहण समारोह में दीपा अग्रवाल चेयरपर्सन और प्रीति बिंदल ने सचिव पद की शपथ ली
ग्वालियर वर्ष 2003 में स्थापित जेसीआई ग्वालियर मेट्रो की जेसिरेट विंग ने अपना 18वा शपथ ग्रहण समारोह मनाया गया। शपथ ग्रहण में जेसिरेट दीपा अग्रवाल को चेयरपर्सन पद की जेसीरेट प्रीति बिंदल को सचिव पद की, जेसीरेट पूनम मिश्रा को कोषाध्यक्ष की शपथ ली। जेसीरेट चेयरपर्सन दीपा अग्रवाल ने शपथ लेने के पश्चात अपनी कार्यकारिणी को शपथ दिलायी।
इसके अलावा जेसीआई ग्वालियर मेट्रो में जो नवीन सदस्यों को जेसी नम्रता महाडिक शपथ दिलायी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्थापक जेसिरेट विंग चेयरपर्सन जेसिरेट शालिनी अनुपम तिवारी रही एवं कार्यक्रम के संयोजक जेसीरेट प्रीति वर्मा रही।
साथ ही कार्यक्रम में मुख्य बिंदु बेस्ट वैलेंटाइन कपल, कपल गेम्स, सरप्राइस गेम, डांस, म्यूजिक एवं मस्ती, बहुत सारे फनी गेम्स एवं लजीज व्यंजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। यह जानकारी जेसी सुनील मिश्रा ने दी।

