LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

मुरैना में प्रशासन (टॉस्क फोर्स) ने नष्ट किया डम्प रेत, 100 ट्रॉली रेत नष्ट

कार्रवाई के दौरान अधिकारीमुरैना. जिला प्रशासन ने रेत माफिया के खिलाफ मोर्चा खोलने के संकेत दे दिये हैं। मंगलवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर टॉस्क फोर्स बनाकर जौरा के चम्बल क्षेत्र में मौजूद गांव गुढ़ पहुंचा तथा वहां माफिया द्वारा डम्प  किया रेत नष्ट किया। इस अवसर पर एसडीएम व एसडीओपी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे थे। जिला प्रशासन ने रेत माफिया का सफाया  करने के लिये टॉस्क फोर्स बनाया है।
यह टॉस्क फोर्स अब हरकत में आया है। टॉस्क फोर्स  में जिला व पुलिस प्रशासन के अलावा वन विभाग, मायनिंग व नगर निगम समेत अन्य विभागों के अधिकारी शामिल है। इस दिन टॉस्क फोर्स के अधिकारी जौरा एसडीएम व एसडीओपी के नेतृत्व में गुढ़ा गांव पहुंचे। वहां माफिया द्वारा डम्प  करके रेत रखा हुआ था। अधिकारियों के निर्देश पर जेसीबी ने उस रेत को फैलाकर नष्ट कर दिया।

लंबे समय बात की कार्रवाई
जिला प्रशासन द्वारा टॉस्क फोर्स का गठन बहुत पहले ही कर दिया गया था लेकिन कार्रवाई नहीं की गई थी। अब इस कार्रवाई के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर बनी रहे जिससे रेत माफिया के हौंसलों पर कुछ हद तक अंकुश लगाया जा सके।

माफिया के खिलाफ खुल रहा मोर्चा
लोगों की माने तो जिला प्रशासन धीरे-धीरे रेत माफिया के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रहा है। पिछले कुछ महीनों से रेत माफिया के हौंसले बुलंद हो गए हैं। खुलेआम रेत की मंडियां सजने लगी हैं। माफिया के ट्रेक्टर ट्रालियां सरेआम रेत भरकर फर्राटा भर रही हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *