पीडि़त महिलाओं के प्रति संवेदनशील रवैया रखे और शिकायतों का शीघ्रता से निराकरण करें-अमित सांघी
ग्वालियर पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार ग्वालियर में एसएसपी अमित सांघी, के निर्देश पर एक दिवसीय कौषल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिला पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए एसएसपी अमित सांघी ने कहा कि पीडि़त महिलाओं के प्रति संवेदनशील रवैया रखते हुये उनसे संबंधित शिकायतों का शीघ्रता से निराकरण किया जाना चाहिये। विवेचक को रिपोर्ट दर्ज करते समय अपने आप को पीडित महिला के स्थान पर रखकर रिपोर्ट दर्ज करनी चाहिये एंव महिला संबंधी प्रकरणों की विवेचना में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरतनी चाहिये।
एक दिवसीय कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीएसपी मुरार ने उपस्थित सभी महिला अधिकारी को संबोधित करते हुये कहा कि थाने में आने वाली पीडित महिलाओं की सहानुभूतिपूर्वक बात सुनी जाकर रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना निर्धारित अवधि में पूर्ण कर चालान पेश किया जाना चाहिये, जिससे पीडित महिला को समयसीमा में न्याय मिल सके, साथ ही समस्त थानों में पदस्थ महिला पुलिस अधिकारियों को महिला हेल्पडेस्क के कार्यो एंव उनके दायित्वों के संबंध में विस्तार पूर्वक समझाया।
कार्यक्रम में उपस्थित महिला बाल विकास विभाग के संरक्षण अधिकारी डॉ. मनोज गुप्ता, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी राजेश मलहोत्रा द्वारा महिला संबंधी घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के एंव महिला संबंधी अपराधों के विषय पर विस्तृत जानकारी उपस्थित महिला पुलिस अधिकारियों को दी। एफएसएल अधिकारी डॉ. अखिलेश भार्गव द्वारा सेमिनार में उपस्थित समस्त थानों के पदस्थ महिला पुलिस अधिकारियों एंव ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क प्रभारियों को महिला संबधी अपराधों की विवेचना के आने वाली चुनौतियो के समाधान के बारे बताया एंव कैसे घटनास्थल से भौतिक साक्ष्यों का संकलन करें तथ कैसे अच्छे से पैकेजिंग करें का प्रशिक्षण कराया गया। उक्त एक दिवसीय कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त थानों में पदस्थ महिला पुलिस अधिकारी एंव ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क प्रभारी उपस्थित हुये।

