अभिनेता इरफान खान का निधन
नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान अब हमारे बीच नहीं रहे। बुधवार को मुंबई के हॉस्पिटल में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। इरफान खान 53 साल के थे और सबसे पहले फिल्म डायरेक्टर शूजित सरकार ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी। शूजित ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा कि (मेरे प्रिय मित्र इरफान आप लड़े और लड़े और लड़े मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा हम फिर से मिलेंगे. सुतापा और बाबिल के प्रति संवेदना. आपने भी लड़ाई लड़ी, सुतापा आने इस लड़ाई में हर संभव मदद की, शांति और ओम शांति इरफान खान को सलाम)।
इरफान खान के निधन के तुरंत बाद ऑफिशियल स्टेटमेंट भी सामने आ गया। इस स्टेटमेंट कहा गया है (इरफान एक मजबूत आत्मा थे कोई ऐसा व्यक्ति जो अंत तक लड़ता रहा और जो भी उसके करीब आया उसे हमेशा प्रेरित किया। एक दुर्लभ कैंसर की खबर के साथ 2018 में बिजली गिरने के बाद उन्होंने इसके साथ आने वाली कई लड़ाइयां लड़ीं. उनके प्यार से घिरे, उनके परिवार के लिए जिनकी वह सबसे ज्यादा परवाह करते थे वास्तव में खुद की विरासत को पीछे छो़ते हुए वह स्वर्ग के रास्ते जा चुके है। उनकी शांति के लिए हम सभी प्रार्थना करते है) बता दें कि इरफान खान को कोलोन इंफेक्शन (पेट के संक्रमण) के कारण सोमवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया था।

