जीवाजी विश्वविद्यालय के छात्रों रातभर जागकर बनाया सीडीएस बिपिन रावत पोट्रेट, सुबह दी श्रद्धांजलि
ग्वालियर जीवाजी विश्वविद्यालय (Gwalior) के गालव सभागार परिसर में Chief Defence Of Staff Bipin Rawat बिपिन रावत की रात भर रंगोली बनाई जिसे आर्टिस्ट मोहन त्रिपाठी आर्टिस्ट दुष्यंत भदौरिया और आर्टिस्ट शिवानी गुर्जर ने मिल कर बनाया । हमारा इस रंगोली को बनाने का सिर्फ एक ही उद्देश्य था कि जो हमारे सेना के वीर जवान है और जिनका नेतृत्व हमारे सीडीएस बिपिन रावत कर रहे थे जो कि एक बहुत मजबूत व्यक्ति थे तो जैसे जैसे ही हमको पता चला कि हमारे बीच से विपिन रावत नहीं रहे हैं तो हमने अपने रंगोली के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि के रूप में यह रंगोली हमने रात भर जाग कर उनके लिए बनाई है जिसमें हमें 10 घंटे लगे हैं।

जेयू के छात्रों पोट्रेट बनाकर दी श्रद्धांजलि
बुधवार को चॉपर क्रेस हादसे में देश ने अपने पहले Chief Defence Of Staff Bipin Rawat को खोया है इस हादसे में उनकी पत्नी सहित 13 जवानों के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है। इसी कड़ी में ग्वालियर के तीन युवा कलाकारों ने सीडीएस बिपिन रावत जी सहित अन्य जवानों को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है। इन कलाकारों ने रंगो के जरिए सीडीएस बिपिन रावत जी का पोर्ट्रेट तैयार किया, रंगोली के रंगों का उपयोग करते हुए जीवाजी विश्वविद्यालय के परिसर के अंदर कड़ाके की ठंड के बीच रात भर जागते हुए इस पोट्रेट को तैयार किया गया, अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए युवा कलाकार शिवानी गुर्जर मोहन त्रिपाठी और दुष्यंत भदोरिया का कहना है कि जिस तरह देश के वीर जवान दिन और रात के वक्त गर्मी बरसात और कड़ाके की ठंड के बीच देश की सरहदों पर पहरा देते है उसके चलते ही आज हम जैसे युवा सुकून से अपने भविष्य को देख पाते हैं, यही वजह है कि उन वीर सपूतों की परिस्थितियों को कुछ महसूस कर पाने के लिए खुले आसमान के नीचे कड़ाके की सर्द रात में देश के पहले सीडीएस विपिन रावत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करने यह पोट्रेट तैयार की गई है।देश दुनिया जानती है कि रावत जी की कुशल रणनीति ने देश की सैन्य शक्ति को मजबूती दी है। आपको बता दें कि इस पोट्रेट को तैयार करने में लगभग 10 से 11 घंटे का वक्त लगा है।

