Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

13 नवंबर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रनवे पर लैंडिंग के लिए ग्वालियर से मिराज सहित 5 बड़े एयरबेस से विमान उडान भरेंगे

उत्तर प्रदेश. सल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ की तैयारी पूरी कर ली गई है। यह ट्रायल 13 नवंबर से शुरू होगा और 4 दिन तक चलेगा। जानकारी के अनुसार 16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हरक्युलिस विमान से लैंड करेंगे। एक्सप्रेस-वे एयर स्ट्रिप पर लैंडिंग के लिए एयरफोर्स के 5 बड़े एयरबेस से करीब 30 लड़ाकू विमान उड़ान भरेंगे। रक्षा सूत्रों के अनुसार 16 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में एयरफोर्स के सुखोई-30 एमकेआई, सी-130 जे सुपर हरक्युलिस जैसे विमान लैंड करेंगे। एक्सप्रेस-वे पर (टच एंड गो) ऑपरेशन के दौरान कई सुखोई लडाकू विमान लैंड करते ही वापस टेक ऑफ करेंगे।

लड़ाकू विमान से आएंगे मोदी-राजनाथ
राजस्थान के बाड़मेर की तरह यहां भी सीधे ही एक्सप्रेस-वे के रनवे पर सुपर हरक्युलिस में पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लैंड करने की खबर है। ये गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरेंगे। हालांकि, अभी इस बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है।

5 बड़े एयरबेस से उड़ेंगे फाइटर प्लेन
ग्वालियर से मिराज, गोरखपुर से जगुआर और आगरा से एएन-32 विमान के उतारने की तैयारी की गई है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रनवे पर लैंडिंग के लिए भारतीय वायुसेना के 5 बड़े एयरबेस से विमान उड़ान भरेंगे।
यहां पर भारत अपनी हवाई ताकत की दुनिया के सामने नुमाइश करेगा।
हिंडन एयरबेस से सी-130 जे सुपर हरक्युलिस व जगुआर उड़ान भरेगा।
लखनऊ के बख्शी का तालाब से किरण मार्क-2 उड़ान भरेगा।
बरेली से सुखोई 30 एमकेआई उड़ान भरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *