ग्वालियर में पकड़ा सेक्स रैकेट, अड्डे से 3 महिलाएं व 10 पुरुष पकड़े
ग्वालियर. मुरार में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट पकड़ा है। जब पुलिस दो मंजिल मकान में पहुंची तो एक ही कमरे में दो महिलाओं के साथ तीन युवक आपत्तिजनक हालत में लेटे मिले हैं। इसके अलावा ऊपर की मंजिल पर पहुंचने पर एक महिला और 7 युवक अपनी बारी का इंतजार करते मिले हैं। कुल 3 महिलाएं और 10 पुरुष सेक्स रैकेट के अड्डे से पकड़े गए हैं। देह व्यापार शौकीन में दो बुजुर्ग भी पकड़े गए हैं। जिनकी उम्र 58 से 60 साल है। यह सेक्स रैकेट प्रीतम माहौर नामक आदमी के घर में उसकी पत्नी के इशारों पर चल रहा था। पुलिस को इस घर से काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री मिली है। 2 साल से यह सेक्स रैकेट चल रहा था। पुलिस ने सभी को थाना लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। सेक्स रैकेट में शामिल महिलाएं और यहां आने वाले ग्राहक स्थानीय ही हैं। पकड़ी गई दोनों महिलाएं शादी शुदा हैं। घर की हालत ठीक न होने पर यह धंधा करने की बात कह रही हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
मुरार थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि जडेरूआ डैम के पास प्रीतम माहौर के मकान में कुछ दिन से गलत गतिविधियां चल रही हैं। वहां काफी संख्या में युवक आते हैं और कुछ समय बिताने के बाद चले जाते हैं। इस पर पुलिस ने अपने स्तर पर तफ्दीश की तो सूचना सही पाई गई। वहां सेक्स रैकेट की गतिविधि नजर आई। इस पर बुधवार रात मुरार थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव ने महिला पुलिस फोर्स के साथ प्रीतम माहौल के मकान पर दबिश की योजना बनाई। पहले अपना एक आदमी ग्राहक बनाकर अंदर भेजा गया। जैसे ही अंदर देह व्यापार होने की पुष्टि हुई टीम ने दबिश दे दी। दो मंजिल मकान के एक कमरे में दो महिलाएं तीन पुरुष के साथ गलत हालत में मिलीं। पास ही काफी अपत्तिजनक सामग्री मिली है। आगे के कमरों में पहुंचे तो वहां मकान मालिक की पत्नी गीता माहौल मिली और वहां 7 युवक अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। उनके पास से कॉन्डम मिले हैं। पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे से 3 महिलाएं और 10 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। यहां से नकदी और काफी अपत्तिजनक सामग्री जब्त की है।
यह पकड़े गए
सेक्स रैकेट के अड्डे से मकान मालिक और पूरे रैकेट की मास्टर माइंड गीता के अलावा दो महिलाएं भी पकड़ी गई है। दोनों की उम्र 35 साल है दोनों नदीपार टाल पर रहती है। एक हिंदू धर्म से है तो दूसरी मुस्लिम समुदाय से हैं। मौके से पकड़े गए युवकों की पहचान डोंगर सिंह, रितेश, स्वदेश, मुन्ना लोधी, गब्बर माहौर, गब्बर गुर्जर, आकाश जैन, रवि राठौर, सोनू चंदेल, रोहित जाटव पकड़े गए है। गीता माहौर देह व्यापार का अड्डा चलाती थी और मुन्ना लोधी ग्राहक लाता था।
400 से 600 रुपए थी रेट
देह व्यापार के अड्डे पर देह व्यापार करने वाली महिलाओं को कस्टमर से मिलने वाली रुपयों में से आधा पैसा मिलता था। जैसे कोई 500 रुपए में कोई ग्राहक तैयार हुआ तो 250 रुपए देह व्यापार करने वाली महिला का होता था और 250 रुपए रैकेट की सरगना गीता माहौर के रहते थे। यहां से पकड़े गए लोगों ने बताया कि 400 से 600 रुपए में एक बार कमरे में जाने की इजाजत मिल जाती थी।

