अगर सब्र की दीवार टूटी तो भारत का अमेरिका की तरह होगा हाल-महबूबा मुफ्ती
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती लगातार सरकार के खिलाफ आग उगल रही है। अफगानिस्तान में तालिबान की जीत के बाद महबूबा मुफ्ती का लहजा और सख्त होता नजर आ रहा हैं।
भारत का हाल अमेरिका की तरह होगा
पीडीपी नेता ने कुलग्राम में पार्टी कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी सरकार को चेतावनी दी। महबूबा मुफ्ती ने मोदी से कहा है कि वह अपने पड़ोस (अफगानिस्तान) की तरफ नजर घुमायें। जहां सुपर पॉवर अमेरिका को भी बैग पैक करके भागने को मजबूर होना पड़ा है। महबूबा ने चेतावनी दी कि अगर उसने वाजपेई डॉक्टरिन के तहत पाकिस्तान से दोबारा बातचीत शुरू नहीं की तो उसे भी ऐसे ही बर्बाद होना पड़ेगा। उन्होंने कहा है कि सरकार कश्मीरियों के सब्र का इम्तेहान न लें। उसे एक दिन परास्त होना पड़ेगा।

