LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

महिला के कब्‍जे से चोरी 10 लाख रुपये बरामद, महिला को किया गिरफ्तार

ग्‍वाालियर ।थाना विश्‍वविद्यालय क्षेत्रांर्तगत हुई चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी अमित सांघी द्वारा एएसपी शहर.पूर्व सतेन्‍द्र सिंह तोमर को उक्‍त प्रकरण में संलिप्‍त चोरों की पतारसी कर उनकी तत्‍काल गिरफ्तारी कराने हेतु निर्देशित किया।
थाना प्रभारी विश्‍वविद्यालय आनंद मार वाजपेयी द्वारा चोरी की घटना में प्राप्‍त हुए भौतिक साक्ष्‍यों तथा साक्षियों के कथनों के आधार पर सभी संदिग्‍धों से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ कि फरियादी के फ्लेट पर विगत 6 माह से जो महिला खाना बनाने आती है उसका फोन बंद आ रहा है संदे‍ह के आधार पर पूछताछ करने पर उक्‍त महिला द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देना स्‍वीकार किया। महिला की निशादेही पर उसके घर से चोरी किये गये नगद 10 लाख रूपये बरामद कर लिये गये। थाना विश्‍वविद्यालय पुलिस द्वारा उक्‍त महिला को चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार कर उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
ज्ञात हो कि 17 अगस्त को अंजली सुत अपार्टमेन्ट,  पटेल नगर सिटी सेन्टर निवासी फरियादी द्वारा थाना आकर रिपोर्ट कि थी कि वह अपने 2 मित्रों के साथ अंजली सुत अपार्टमेन्ट के फ्लैट नंए 201 में किराये से रहता है मेरी शादी के लिये 10 लाख रूपये मैंने एक कॉटन के थैले में रखकर अलमारी में लाक लगाकर रख दिये थे। उक्‍त रूपये अब अलमारी में नहीं है उन्‍हें किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना विश्‍वविद्यालय पुलिस द्वारा चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध कर चोर की तलाश प्रारंभ कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *