उड़नदस्ता के साथ परिवहन आयुक्त सड़क पर उतरे 35 बसों को किया चैक, थाने में रखवाई बसें, सड़कों से गायब हुईं बसें
ग्वालियर. सवारियों से भरी खचाखच सीधी की नहर में गिरने से लगभग 44 यात्रियों की मौत होने के बाद गुरूवार की सुबह परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने बसों को चैक करने के लिये स्वयं सड़कों पर निकले उनके साथ आरटीओ एसपीएस चौहान, ए आरटीओ रिंकू शर्मा भी साथ रहीं। परिवहन आयुक्त के सड़कों पर होने की जानकारी जब बस ऑपरेटरों को मिली तो सन्नाटा छा गया। परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने पनिहार में बसों को चैक किया तो 2 बस यात्रियों से ओवर लोड मिली इन दोनों बसों को पनिहार थाने में रखवा दिया गया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गयी।
बसों की चैकिंग में परिवहन आयुक्त यह कागजात चैक किये
परिवहन आयुक्त जब पनिहार में बस चैक कर रहे थे उन्होंने ग्वालियर के संभागीय उड़नदस्ता की टीम के साथ पनिहार थाना, विक्की फैक्ट्री चौराहा और मालवा कॉलेज तिराहे पर सुबह 10 बजे से लेकर 1 बजे तक 21 बसों के परमिट, फिटनेस, बीमा, ड्रायवरों के लायसेंस और बसों के कागजात के साथ साथ ओवरलोडिंग की चैकिंग की कार्यवाही की गयी।
चैकिंग में मिली बसों को थाने में रखवाया
परिवहन आयुक्त की चैकिंग में बस नम्बर एमपी07 पी 0419 में 35 सवारी ओवरलोड मिली बस को जब्त कर पनिहार थाने में, विक्की फैक्ट्री तिराहे पर बस नम्बर एमपी07 पी 7039 बस की चैकिंग में परमिट नहीं मिला जिस पर बस को जब्त कर झांसी रोड़ थाने में और बस नम्बर एमपी32 पी 0184 बस में ओवरलोड सवारी मिली तो बस की फिटनेस व बहीमा नहीं होने पर बस को जब्त कर कंपू थाने में रखवा दिया गया। इसके साथ ही बस नम्बर एमपी45 पी 0229, एमपी07 पी 1707, एमपी33 पी 0624 तथा एमपी07 पी 2199 आदि बसों को चैकिंग में पकड़ा गया और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गयी।
40 बसें चेक कीं, 6 निकली ओवरलोड
पनिहार हाइवे, झांसी रोड हाइवे, भिंड व मुरैना रोड पर चेकिंग में बस क्रमांक एमपी07 पी-0419 को पकड़ा गया। यह 32 सीटर बस थी। जब इसे चेक किया गया तो इसमें 35 यात्री अधिक सवार मिले। इसके बाद बस क्रमांक एमपी32 पी-0184 पकड़ी गई। इसमें 20 सवारी ओवरलोड थी। कुल 6 बसें ओवरलोड, इसके अलावा बस क्रमांक एमपी07 पी-7039 सहित दो बसें बिना परमिट के मिली है।