Newsमप्र छत्तीसगढ़

दीवारों को कलाकृतियों से संजाया तो न्यायमूर्ति ने किया पुरस्कृत

ग्वालियर. शहर की प्रमुख दीवारों को सुन्दर बनाने के लिये एक अभियान शुरू किया गया है। इस पहल में शहरवासी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे है । कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दीवारों पर आकर्षक कलाकृतियां बना रहे हैं। इन चित्रों के माध्यम से स्वच्छता, यातायात और पर्यावरण जैसे अहम विषयों पर जागरूता संदेश भी दिये जा रहे है।
इस कार्यक्रम में उच्च न्यायालय के न्यायधीश आनंद पाठक बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहें। उनके साथ ओएसडी नवीन शर्मा, निगमायुक्त संघ प्रिय और पार्क विभाग के मुकेश बंसल समेत अन्यि अधिकारी उपस्थित रहें। सभी अतिथियों ने प्रतिभागियों द्वारा बनायी गयी कलाकृतियों का अवलोकन किया और कलाकारों से उनकी कला तथा उसके पीछे के संदेशों के संबंध में जानकारी ली। कार्यक्रम में विजेताओं को नगद पुरस्कार भी प्रदान किये गये। प्रथम पुरस्कार 5100 रूपये वेदांत शर्मा और उनकी टीम को दिये गये। द्वितीय पुरस्कार 3100 रूपये रोहित वर्मा और उनकी टीम को मिला । जबकि तृतीय विेजा आदित्य परिहार और उनकी टीम को 24100 रूपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर ज्योति दोहरे ने किया।
न्यायमूर्ति आनंद पाठक ने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शहर के लिए ब्रश उठाना एक बड़ी बात है, जो वाकई काबिले तारीफ है। उन्होंने जोर दिया कि पुरस्कार मिलना एक अलग बात है, लेकिन शहर की स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखने में प्रतिभागियों का सहयोग बेहद प्रशंसनीय है। ग्वालियर के बैजाताल पर नगर निगम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। सैकड़ों की संख्या में नागरिकों और कलाकारों ने इस अभियान में भाग लिया, जिससे यह पहल सफल रही।
सैकड़ों की संख्या में लोग हुए शामिल
ग्वालियर के बैजाताल पर नगर निगम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में लोग इस कार्यक्रम में भाग लेते नजर आए  असमाजिक तत्वों ने खराब की थी पेंटिंग। इस दौरान नगर निगम की दीवारों पर 72 कलाकृतियों बनाई गई। जिनमें सेव अर्थ, ग्वालियर फोर्ट, स्वच्छता मिशन, ट्रैफिक सिग्नल इंडिकेशन, टूरिस्ट प्लेस ऑफ ग्वालियर, पर्यावरण बचाओ, शिक्षा से संबंधित लोगों जागरूक करने के लिए विभिन्न संदेश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *