मेला प्राधिकरण गेट के सामने हिट एंड रन मामले में फरार कार चालक को पुलिस ने कार सहित किया गिरफ्तार
ग्वालियर- थाना गोला का मंदिर के स्मार्ट सिटी मोती महल पर महाराजा गेट तिराहा, आकाशबाणी चौराहा एवं जगह-जगह के सीसीटीव्ही कैमरे चैक किये गये। जिसमें कैमरों में मेला प्राधिकरण के गेट के सामने 5 जनवरी के करीबन 12.30 बजे एक काले रंग की चार पहिया वाहन का चालक कार को तेजी व लापहवाही से चलाकर मृतक मुकेश कुशवाह टक्कर मार कर जाते हुये दिखाई दे रहा है जिससे मृतक मुकेश की मौके पर मृत्यु हो हो गई।
थाना गोला का मंदिर पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक ब्लेक कलर की टाटा हैरियर कार एमपी07-एएफ-2122 को चिहिन्त किया गया और कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर कार चालक अंकित सिंह पुत्र दिनेश सिंह तोमर को डीडी नगर से पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर घटना में प्रयुक्त एक ब्लेक कलर की टाटा हैरियर कार एमपी07-एएफ-2122 को जप्त किया गया। पूछताछ में कार चालक ने मेला प्राधिकरण के गेट के सामने 5 जनवरी के करीबन 12.30 बजे एक व्यक्ति को कार से एक्सीडेंट होना बताया।
वाहन चालक
अंकित सिंह पुत्र दिनेश सिंह तोमर निवासी डीडी नगर ग्वालियर।
जप्त वाहन -एक ब्लेक कलर की टाटा हैरियर कार एमपी07-एएफ-2122 को जप्त किया गया।

