EV पॉलिसी में बदलाव की बड़ी तैयारी, मिडिल क्लास को मिलेगा लाभ, प्रदूषण होगा कम
नई दिल्ली. दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को बढ़ावा देने के लिये अपनी नयी ईवी पॉलिसी लाने की तैयारी में है। सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार, जनवरी के पहले हफ्ते तक दिल्ली की नयी ईवी पॉलिसी का ड्राफ्ट जारी हो सकता है।इस पॉलिसी का सबसे बड़ा फोकस मिडिल क्लास और रोजमर्रा के वाहन उपयोग करने वाले लोगों पर रहेगा। ताकि पेट्रोल-डीजल से इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ से शिफ्ट को आसान बनाया जा सके।
2 पहिया वाहन खरीदने वाले को राहत
नई ईवी पॉलिसी में दो पहिया वाहनों पर 35 से 40 हजार रूपये त4क की सब्सिडी देने का प्रस्ताव हो सकता है।इससे नौकरी पेशा लोगों, छात्रों और डिलेवरी से जुड़े युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा। उदाहरण के तौर पर अगर कोई व्यक्ति 1,10 लाख की इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदता है। उसे 40 हजार रूपये की सब्सिडी मिलती है। उसकी वास्तविक लागत लगभग 70 हजार रूपये रह जायेगी। इसे ईवी स्कूटी पेट्रोल स्कूटी के मुकाबले सस्ती पड़ सकती है।

