Newsमप्र छत्तीसगढ़

डायल-112 के चालक से गुमटी वालों ने की मारपीट

ग्वालियर. एफआरवी से ड्यूटी खत्म करके घर जा रहे थे डायल-112 के पायलट (चालक) और उसके दोस्तों का अंडे-पान मसाला गुमटी वालों से झगड़ा हो गया था। जिस पर गुमटी वालों ने घेरकर उनको पीट दिया है। घटना रविवार की रात की है। डायल-112 के चालक ने झगड़े में चेन लूट का आरोप भी लगाया है। जबकि गुमटी -ठेला वालों ने एफआरवी चालक व उसके दोस्तों पर उधार सामान मांगने का आरोप लगाया है। घटनास्थल पर पुहुंची पुलिस को कुछ लोगों ने एफआरवी चालक व उसके दोस्तों की गलती बताई थी। पुलिस ने मामले को जांच मंें ले लिया है।
शहर के नाका चंद्रवदनी पारस बिहार कॉलोनी निवासी प्रदीप पुत्र वासुदेव शर्मा डायल-112 में बतौर चालक पदस्थ है। रविवार की रात 12 बजे वह अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद घर जा रहा था। इस दौरान उसके दोस्त मिल गये। जिस पर उन्होंने प्लेटफार्म नम्बर 4 से निकलते वक्त लक्ष्मणपुरा रेलवे क्रॉसिंग कलारी के पास से गुमटी से अण्डा व पान मसाला लिया था। इसी वक्त प्रदीप व उसके दोस्त हरेन्द्र बघेल, मोहिनी सोनी का गुमटी लगाने वालों से विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो गुमटी वालों ने एफआरवी चालक व उसके दोस्तों से मारपीट कर दी। घटना की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची तो कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जितने का सामान लिया था। उतने पैसे यह लोगो देने को तैयार नहीं थे। लड़ाई भी डायल-112 के चालक से नहीं हुई बल्कि उसके दोस्तों से हुई। एफआरवी का चालक तो लड़ाई होने के बाद दोस्तों की ओर से मारपीट करने पर उतारू हो गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *