बेकाबू कार डिवाइडर से टकराई, पास से ही बारात गुजर रही थी, चालक मौके से फरार

ग्वालियर. शुक्रवार की देर रात को एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गयी। घटना रात को लगभग 12 बजे तानसेन मकबरा के सामने हुई। कार की स्पीड़ ज्यादा होने की वजह वह सड़क पर लहराती हुई डिवाइडर पर चढ़ गयी और क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना के वक्त सड़क पर लोगों की आवाजाही थी। पास से ही एक बारात भी गुजर रही थी। ऐसे में यदि कार भीड़ की ओर बढ़ जाती तो हादसा हो सकता था। खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे केबाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
ग्वालियर के तानसेन मकबरा इलाके में शुक्रवार की रात तानसेन रोड की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार एमपी 21सीए 5957 बेकाबू हो गयी। चालक ने कार को संभालने का प्रयास किया। लेकिन वह अनियंत्रित होकर सड़क पर लहराते हुए सीधे डिवाइडर पर जा टकराई और दीवार पर जा चढ़ी। जिस वक्त यह हादसा हुआ, घटनास्थल के पास से ही एक बारात गुजर रही थी। वहीं आसपास काफी लोग मौजूदगी थी। हादसे के बाद चालक, कार को वहीं छोड़कर भाग गया।
कार जब्त कर थाना में भिजवाया
घटना की सूचना मिलते ही रात को गश्त पर निकले पुलिस अधिकारी व बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को डिवाइडर से हटवाकर निगरानी में लेकर थाना पहुंचा दिया है। पुलिस को आशंका है कि घटना के समय हो सकता है कार चालक नशे में हो। फिलहाल पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर से पता लगा रही है कि कार मालिक कौन है। मामले में ग्वालियर थाना पुलिस ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर तानसेन मकबरा के सामने डिवाइडर से जा टकराई है। हादसा किन हालात में हुआ, इसका पता लगाया जा रहा है। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

