जिले में अवैध उत्खनन व परिवहन के खिलाफ कार्रवाई जारी, 6 वाहन जब्त
ग्वालियर – खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में बुधवार को कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर गई खनिज विभाग की टीम द्वारा गिरवाई व बड़ागांव क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान रेत के अवैध परिवहन में लिप्त 5 ट्रेक्टर -ट्रॉली व बोल्डर से भरे एक डंफर सहित कुल 6 वाहन जब्त किए गए हैं।
खनिज अधिकारी घनश्याम सिंह यादव ने बताया कि इन सभी वाहनों को ज़ब्त कर संबंधित थाने (गिरवाई, बिजौली व बिलौआ) में रखा गया है। साथ ही संबंधित आरोपियों के खिलाफ मप्र खनिज ( अवैध खनन परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर ने अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण के खिलाफ लगातार और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश खनिज विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।

