Newsमप्र छत्तीसगढ़

डायल 112 एफआरवी में इनोवा ने 2 बार मारी टक्क्र, इनोवा चालक गिरफ्तार

ग्वालियर. मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक इनोवा कार चालक ने नशे की हालत में पुलिस के 2 डायल 112 वाहनों को टक्कर मार दी। घटना रात 2.17 बजे बहोड़ापुर के रमजाननगर स्थित एटीएम से लौट रही एफआरवी पर हुई। पहली टक्कर केबाद आरोपी मौके से भाग गया। पुलिस ने घेराबंदी कर दूसरी बार एफआरवी को टक्कर मार दी।
पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर कार को रोक लिया और आरोपी को गिरफ्तार किया तो चालक ने बताया कि डर की वजह से वह लगातार गाड़ी भगाता रहा। बहोड़ापुर पुलिस के मुताबिक थाना की एफआरवी-18 रात लगभग 2 बजे क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी। वाहन में आरक्षक कोमल शरण, सैनिक राममिलन शर्मा और पायलट कमलेश सिंह तैनात थे। एफआरवी-18 रात 2.17 बजे रमजान नगर स्थित एटीएम चेकिंग कर लौट रहीथी। इस बीच इनोवाकार एमपी07 बीए 4802 का चालक तेज रफ्तार में आया और एफआरवी -18 में जोरदार टक्कर मारकर मौके से भाग गया।
घबराकर कार भगाता रहा
गिरफ्तार चालक तरूण शर्मा ने पूछताछ में कहा है कि पहली टक्कर कार अनियंत्रित होने से हुई थी। इसके बाद उसे डर था कि पुलिस उसे पीटेगी। इसलिये वह घबराकर गाड़ी लगातार भगाता रहा। इस बीच उसने दूसरी बार भी डायल 112 वाहन को टक्कर मार दी। सीएसपी कृष्णपाल सिंह ने बताया कि एफआरवी वाहनों को टक्कर मारने वाली इनोवा कार जब्त कर ली गयी है। चालक को गिरफ्तार किया गया है। नशे की पुष्टि के लिये मे़ीकल कराया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बोलेरो लगाकर रोकी गई कार
दो बार टक्कर मारकर भाग रहे आरोपी को रोकने के लिए पुलिस ने आगे थाना की बोलेरो जीप लगा दी। इस बार इनोवा आगे नहीं बढ़ सकी और पुलिस ने कार को मौके पर ही जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान तरुण शर्मा पुत्र हरीश शर्मा निवासी अचलेश्वर, 24 बीघा कॉलोनी के रूप में हुई है। नशे में होने की आशंका पर उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *