Newsमप्र छत्तीसगढ़

मजिस्ट्रेट चेकिंग में 130 यात्रियों को बिना टिकट पकड़े, 61525 रूपये राशि जुर्माने वसूले

ग्वालियर रेलवे मजिस्ट्रेट अतुल यादव के निर्देशन में ग्वालियर /झांसी / ग्वालियर के मध्य मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान रखा गया। जिसमें कई गाड़ियां और प्लेटफॉर्म चेक किया गया। मंगला एक्सप्रेस,नांदेड़ फिरोजपुर और अन्य गाड़ियों को चेक किया गया।
सोमवार को लंबे अंतराल के बाद मजिस्ट्रेट चेकिंग ग्वालियर स्टेशन पर की गई, यात्रियों द्वारा विभिन्न तरीके के बहाने, टिकट नहीं लेने के कारण बताए गए लेकिन अभियान दल ने किसी को भी नहीं छोड़ा, कुल 130 यात्रियों को बिना टिकट पाया गया ,जिनसे 61525/ राशि जुर्माने के रूप मै वसूल की गई जिसमें कई लोगों को गंदगी फैलते हुए ,थूकते हुए भी चार्ज किया गया और साथ ही खानपान सेवा और गाड़ियों मै प्राइवेट परिचारकों वेंडरों ,सफाई कर्मचारियों को चेक किया गया , इस अभियान में सीटीआई राजीव शर्मा ,राजेंद्र छारी, विकास श्रीवास्तव, दीपक ,रविन्द्र, मनोज, उमंग ,गोविंद ओर रामनिवास मीणा शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *