Newsमप्र छत्तीसगढ़

मुरार के सदर बाजार में महावीर जैन को टारगेट कर किया फायर, हलवाई घायल

घटना के बाद सर्राफा व्यापारी महावीर जैन की दुकान के बाहर एक एकत्रित व्यापारी। - Dainik Bhaskar

ग्वालियर. गैंगस्टर कपिल यादव के शॉर्ट एनकाउंटर से बौखलायें दो साथियों ने मुरार के सदर बाजार में दिनदहाड़े 2 बजे ज्वेलर महावीर जैन को टारगेट कर दनादन फायरिंग की है। फायरिंग की खबर मिलते ही बिना देरी किये बिना एसएसपी धर्मवीर सिंह घटनास्थल पहुंचे। इससे पहले सदरबाजार के व्यापारी बाजार को बन्द कर चुके थे। लेकिन एसएसपी की समझाईश के बाद खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि बदमाशों के साथ पुलिस सख्ती पेश आ रही है। इसमें यह भी बताया गया है कि फायरिंग में हलवाई घायल हुआ है। जिससे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गोलीबारी के बाद बाजार में दहशत का माहौल है। व्यापारियों ने दुकान बंद कर विरोध विरोध प्रदर्शन किया है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह, एसपी अनु बेनीवाल सहित आधा सैकड़ा पुलिस ऑफिसर सदर बाजार पहुंच गए हैं। पुलिस व्यापारियों को समझाकर माहौल को शांत करने का प्रयास कर रही है।
पुलिस के शॉट एनकाउंटर  का बदमाश का रिएक्शन
बताया गया है कि पुलिस ने सोमवार सुबह शॉर्ट एनकाउंटर में बदमाश कपिल यादव को गोली मारकर पकड़ा है। इसके बाद बदमाश के पिता और अन्य रिश्तेदारों ने व्यापारी का नाम लेकर धमकाया था। बदमाश के परिजनों को कहना था कि पूरा शॉर्ट एनकाउंटर सर्राफा व्यापारी महावीर जैन के इशारे पर हुआ है। बिलाल पुलिस बाइक सवार बदमाशों की पहचान कर पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *