Newsमप्र छत्तीसगढ़

छेड़खानी रोकने पर रिटायर्ड पुलिसकर्मी दिनदहाड़े पीटा, पत्नी और बेटी बचाने आये उन्हें भी पीटा


जबलपुर. रिटायर्ड पुलिसकर्मी गुलाबचंद गौड और उनके परिवार पर दिनदहाडे मनचले युवकों ने हमला कर दिया। पत्नी और बेटी ने उन्हें बचाने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट की। यह घटना 22 तारीख की रात की है। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी। पीडि़त परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर आधारताल थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई है।
छेड़खानी करने से रोकने पर किया हमला
दो दिन पहले कंचनपुर मोहल्ले में सुनील बर्मन और उसके साथियों ने लड़कियों से छेड़छाड़ की थी। गुलाबचंद गौड़ ने उन्हें रोकने की कोशिश की ।तब बदमाश वहां से चले गये। 22 तारीख की रात उन्होंने बदला लेने के लिये गंुलाबचंद और उनके परिवार पर हमला किया।
कमर और पसली में गंभीर चोट
गुलाबचंद ने बताया हैकि बदमाश उस रात रास्ते में गांजा पी रहे थे और छेड़खानी कर रहे थे। उन्हें टोके जाने पर हमला कर दिया जिससे पसली और कमर मेंगंभीर चोट आयी है। बेटी पिंकी शाह ने बताया है कि क्या केवल छेड़खानी के खिलाफ आवाज उठाना लगत है। जिस वजह मेरे पिता, मां औरमेरे साथ मारपीट हुई। आधारतल थाना टीआई ने बताया है कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी है। सुनील बर्मन और उसके साथियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *