Newsमप्र छत्तीसगढ़

एक करोड़ शासकीय जमीन सरपंच के कब्जे से मुक्त कराई, गोचर भूमि पर सरसों की फसल लहलहा रही थी, जेसीबी से नष्ट कराई

अतिक्रमण हटाती टीम - Dainik Bhaskar

मुरैना. कैलारस तहसील की ग्राम पंचायत ठातीपुरा में सरकारी गोचर भूमि (चारागाह) पर कब्जे का बड़ा मामला सामने आया है। पंचायत के वर्तमान सरपंच ब्रजेश जाटव और उनके पिता रामबरन जाटव के साथ परिवारजनों ने लगभग 40 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया था। जमीन के चारों ओर पक्की पत्थर की बाउंड्रीवाबल बनाकर उस पर गेहूं और सरसों की फसल बोई गयी थी। गांव के लोगों द्वारा प्रशासन को लगातार शिकायतें दी जा रही थी कि सरपंच और उसका परिवार शासकीय भूमि पर कब्जा कर खेती कर रहा है। मामले की जांच के बाद कब्जे की पुष्टि हुई। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार जमीन की अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रूपये आंकी गयी है।
खड़ी फसल पर चली जेसीबी, जमीन हुई साफ
तहसीलदार नरेश शर्मा ने बताया कि सरपंच और उसके परिवार ने कब्जाई गई भूमि पर कई वर्षों से फसल बो रखी थी। कार्रवाई के दौरान खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाया गया और पत्थरों की बाउंड्री तोड़ने के लिए जेसीबी का उपयोग किया गया। अब भूमि को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कर प्रशासन के अधीन कर दिया गया है।कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देश पर तहसीलदार नरेश शर्मा के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई।इस अभियान में राजस्व विभाग के 30 पटवारी, 50 कोटवार और 25 पुलिसकर्मी शामिल थे।संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी और ट्रैक्टर से फसल व बाउंड्री नष्ट की, और जमीन को मुक्त कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *