Newsमप्र छत्तीसगढ़

ज्वैलर्स की दुकान से ज्वैलरी चोरी करने वाले दो बदमाषों 24 घंटे गिरफ्तार 

ग्वालियर। थाना गोला का मन्दिर में ज्वैलर्स के साथ लूट का प्रयास एवं थाना महाराजपुरा क्षेत्र में एक ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने वाले 2 शातिर बदमाष घटना में प्रयुक्त ग्रे कलर की अल्टो कार लिए लक्ष्मनगढ़ पुलिस के पास देखे गये हैं।
पुलिस की टीम मुखबिर के बताये स्थान लक्ष्मनगढ़ पुलिस के पास पहुंची तो पुल के नीचे एक ग्रे कलर की अल्टो कार खड़ी दिखी, जिसकी घेराबंदी कर तलाषी ली गई तो उसमें दो लड़के बैठे दिखे। पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम भानु गुर्जर पुत्र भारत सिंह उम्र 20 साल निवासी ग्राम टिकरी थाना रिठौराकला जिला मुरैना तथा सोनू गुर्जर पुत्र रामजीलाल गुर्जर उम्र 21 साल निवासी ग्राम टिकरी थाना रिठौराकला जिला मुरैना बताये। दोनों संदिग्धों की तलाषी लेने पर उनके पास एक 32 बोर की पिस्टल व एक जिंदा राउण्ड मिला। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से पिस्टल व घटना में प्रयुक्त अल्टो कार को जप्त किया गया।
थाना गोला का मन्दिर क्षेत्र में पटरी रोड पर स्थित ज्वैलरी की दुकान पर पिस्टल अड़ाकर लूट का असफल प्रयास करना बताया तथा दोनों के द्वारा उसी दिन, रात में दोनों ने द्वारा लक्ष्मीबाई कम्पलेक्स कुशवाह मार्केट महाराजपुरा स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान से सोने-चांदी के जेवरात की चोरी करना बताया। पुलिस द्वारा चोरी के माल के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा टेकरी के जंगल में छिपा कर रखा होना बताया। पकड़े गये दोनों आरोपियों की निषादेही पर टेकरी के जंगल से चोरी गया शत प्रतिषत माल बरामद किया गया और चोरी की घटना में प्रयुक्त एक हीरो होण्डा डीलक्स मोटर साइकिल को भी जप्त किया गया।
ज्ञात हो कि फरियादी प्रवीण सोनी निवासी शताब्दीपुरम थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर ने अपने थाना पर रिपोर्ट लेख कराई थी कि उसकी सोने-चांदी की दुकान हरिगोविन्द ज्वैलर्स के नाम से लक्ष्मीबाई कम्पलेक्स कुशवाह मार्केट महाराजपुरा ग्वालियर में है। 28. अक्टूबर को वह अपनी दुकान को रात में बन्द करके घर चला गया था और 29 अक्टूबर को सुबह मुझे पता चला कि मेरी दुकान के ताले टूटे पड़े हैं एवं दुकान का शटर खुला हुआ है, फिर मैं अपनी दुकान पर पहुंचा और अन्दर जाकर देखा तो दुकान का सामान बिखरा पड़ा था मेरी दुकान में रखा चांदी का सामान कुल बजन 04 किलो लगभग एवं सोने का सामान बजन लगभग 10 ग्राम कीमती लगभग 07 लाख रुपये का 28/29 अक्टूबर की दरम्यानी रात कोई अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *