Bihar Chunav पर CEC की प्रेस कॉन्फ्रेंस, हर मतदान केंद्र पर 100% वेबकास्टिंग
नई दिल्ली. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आज यानी 5 अक्टूबर को एक प्रेस कॉफ्रेंस की। इस कॉफ्रेंस में उन्होंने कहा कि बिहार में कब तक चुनाव संपन्न हो जाएंगे। सीईसी ने मतदाताओं से लोकतंत्र के पर्व को उत्सव की तरह मनाने और अनिवार्य रूप से मतदान करने का आह्वान किया।
अंतिम 2 राउंड से पहले डाक मतपत्रों की गिनती अनिवार्य होगी
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि पहले जब वोटो की गिनती होती थी तो अगर फॉर्म 17सी, जो पीठासीन अधिकारी पोलिंग एजेंटों को देते है और ईवीएम काउंटिंग यूनिट में कोई अंतर होता था तो ऐसे सभी वीवीपीएटी की पूरी गिनती की जाती थी। इसी तरह ईवीएम काउंटिंग के अंतिम 2 राउंड से पहले डाक मतपत्रों की गिनती अनिवार्य होगी। चुनाव समाप्त होने के बाद बहुत से लोग जानना चाहते है कि कितने मतदाता थे, कितने पुरूषों ने मतदान किया और कितनी महिलाओं ने मतदान किया। अब धीरे-धीरे ईसीआई-नेट का प्रगतिशील कार्यान्वयन हो रहा है इसलिए आप सभी चुनाव समाप्त होने के कुछ दिनों के भीतर इन डिजिटल इंडेक्स कार्ड्स को देख पाएंगे।
किसी भी मतदान केंद्र पर 1200 से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे
सीईसी ने कहा कि चुनाव आयोग ने फैसला किया है कि किसी भी मतदान केंद्र पर 1200 से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे। उन्होंने आगे कहा कि मतदाताओं के पास जाते समय बूथ स्तरीय अधिकारियों की बेहतर पहचान के लिए पहचान पत्र जारी किए गए है। मोबाइल फोन बूथ के बाहर एक कमरे में जमा किए जा सकते है। यह प्रक्रिया पूरे बिहार में लागू होगी। हर मतदान केंद्र पर 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग होगी।
उम्मीदवारों की तस्वीरें रंगीन होंगी
ज्ञानेश कुमार ने कहा जब मतपत्र ईवीएम में डाला जाता है, तो उस पर लगी तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट होती है, जिससे उसे पहचानना मुश्किल हो जाता है, हालांकि चुनाव चिन्ह बना रहता है। यह भी सुझाव दिया गया था कि सीरियल नंबर बड़ा होना चाहिए। इसलिए, बिहार चुनावों से शुरू होकर, देश भर में सीरियल नंबर का फ़ॉन्ट बड़ा होगा और उम्मीदवारों की तस्वीरें रंगीन होंगी।