Newsराज्य

महापौर बोली मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जल्द इस्तीफा, नहीं दिया इस्तीफा महिलायें आन्दोलन करेगी

ग्वालियर. डॉ. मोहन यादव की सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा राहुल और प्रियंका गांधी पर दिये गये विवादित बयान को लेकर कांग्रेस की महिला पदाधिकारियों के भाजपा पर हमला बोला है। महापौर व कांग्रेस नेता डॉ. शोभा सिकरबार ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यह बोल भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का प्रयास है। अक्सर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इस प्रकार की भाषा का उपयोग करते है। अब भाजपा के नेतृत्व को कोई निर्णय लेना होगा। यदि कैलाश विजयवर्गीय पर कार्यवाही नहीं की गयी या फिर वह अपने बयान पर माफी मांगकर इस्तीफा नहीं देते हैं तो कांग्रेस की महिलायें सड़कों पर उतरकर आन्दोलन करने के लिये मजबूर होंगी।
भाई- बहन अपनी मर्यादा जानते हैं
शनिवार की दोपहर कांग्रेस नेता महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा है कि देश का हर भाई-बहन अपनी मर्यादा जानता है। यह रिश्ता पवित्र रिश्ता होता है। इसलिये भाई-बहन के पवित्र रिश्ते पर किसी को गन्दा आरोप लगाने का कोई हक नहीं है फिर चाहे किसी सरकार का मंत्री ही क्यों न हो। कैलाश विजयवर्गीय तो सदैव महिलाओं व युवतियों को लेकर अर्नगल टिप्पणी करते है। वह पहले भी लड़कियों के कपड़े पहनने को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं। कम कपड़े पहनने वाली लड़कियां उनको पसंद नहीं है। जिस तरह से राहुल व प्रियंका गांधी को लेकर बयान दिया वह बेहद निदंनीय है। कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने मांग की है कि कैलाश विजयवर्गीय को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी।
कांग्रेस ने हल्ला बोला
हाल ही में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल और प्रियंका पर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद कांग्रेस ने अब हल्ला बोल दिया है। पीसीसी से हरी झंडी मिलने के बाद प्रदेशभर में कांग्रेस की महिला नेत्री बयान दे रही हैं और कैलाश विजयवर्गीय के इस्तीफा की मांग कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *