सास बहू मंदिर किले पर स्वच्छता ही सेवा पर्यटकों के साथ मिलकर मनाया गया
ग्वालियर प्रातः 8 बजे ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान जो 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है जिसके तहत 25 सितम्बर को राष्ट्रीय संरक्षित स्मारक सास बहू मंदिर किले पर एनसीसी. के कैडेट्स, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का समस्त स्टाफ, टूरिस्ट गाइड एवं पर्यटकों के साथ मिलकर मनाया गया। यह कार्यक्रम ऊर्जामंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के मुख्य सानिध्य में मनाया गया।
सर्वप्रथम ऊर्जा मंत्री का राष्ट्रीय संरक्षित स्मारक पर पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया उसके पश्चात स्मारक सास-बहू मंदिर में ऊर्जामंत्री प्रद्युमनसिंह तोमर द्वारा वृक्षारोपण किया गया, उसके पश्चात स्वच्छता के ऊपर उद्बोधन दिया जिसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान के बाद निरन्तर यह स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है उसके तहत ही यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है तथा स्वच्छता के बारे में भी उन्होंने बताया। मंत्री के उद्बोधन के बाद एन.सी.सी. कैडे़ट्स, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के समस्त स्टाफ, टूरिस्ट गाइड एवं पर्यटकों ने स्मारक सास बहू मंदिर से मानसिंह पैलेस तक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली एवं श्रमदान किया गया।