Uncategorized

काबुल से लैडिंग गियर में छिपकर आये बालक की तस्वीर आई सामने

काबुल. काम एयरलाइंस के लैंडिंग गियर में छिपकर दिल्ली आने वाले अफगानी बच्चे की तस्वीर सामने आ गयी है। तस्वीरों में 13 वर्षीय बालक सहमा और डरा हुआ लग रहा था। इस बच्चे ने काबुल एयरपोर्ट पर सुरक्षा इंतजामों को चकामा देता हुए बगैर दस्तावेजों के अन्दर आ गया। यहीं नहीं यह कई राउंड की सुरक्षा चेक को छंकाते हुए प्लेन तक पहुंचा और प्लेन के लैंडिंग गियर में छिप कर बैठ गया। लैंडिंग गिरयर किसी विमान का वह हिस्सा है जो टेक ऑफ, लैंडिंग और जमीन पर मूवमेंट के दौरान विमान को सहारा देता है। यह मुख्य रूप से पहियों, स्ट्रट्स और हाइड्रोलिक सिस्टम से बना होता है। लैडिंग गियर विमान को रनवे पर सुरक्षित रूप से उतरने, टैक्सी करने और उड़ान भरने में मदद करता है। यह भारी वजन, हाईस्पीड और अलग-अलग मौसमों में काम करने के लिये डिजायन किया जाता है।

कुछ विमानों में रिट्रैक्टेबल लैंडिंग गियर होता है जो उड़ान के दौरान बंद हो जाता है ताकि एयरोडायनामिक्स में सुधार हो. दिल्ली एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार जब काबुल से काम एयरलाइंस की उड़ान संख्या RQ 4401 दिल्ली आई तो रनवे पर एक बच्चे को देख सुरक्षा अधिकारियों के होश उड़ गए सुरक्षा अधिकारियों ने इस बच्चे से पूछा कि वो कौन है और यहां क्या कर रहा है. इसके बाद ये बच्चा जो कहानी सुनाता है उसे सुनकर ग्राउंड स्टाफ को यकीन ही नहीं होता। इस बच्चे ने बताया कि वो इसी जहाज से काबुल से यहां पहुंचा है. लेकिन जहाज में बैठकर नहीं. बल्कि जहाज के लैंडिंग गियर में बैठकर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *