मप्र छत्तीसगढ़

चेंबर में दो-दिवसीय ‘सोलर फेयर – 35 करोड़ के रिकॉर्ड व्यापार के साथ संपन्न

ग्वालियर, चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा “गैर पारंपरिक ऊर्जा” को बढ़ावा देने और सौर ऊर्जा के महत्व को व्यापक स्तर पर प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से आयोजित ‘सोलर फेयर – 2025’ का आज सफलता के साथ समापन हुआ। 2 दिवसीय इस आयोजन ने ग्वालियर सहित पूरे अंचल में ऊर्जा क्षेत्र को नई दिशा प्रदान की है। इस मेगा फेयर में लगभग 13 मेगावाट क्षमता के सोलर पैनल्स का 35 करोड़ रुपये का व्यापार संपन्न हुआ। इसके अतिरिक्त, लगभग इतनी ही राशि की पूछताछ एवं प्रस्ताव दर्ज किए गए, जो आने वाले समय में सौर ऊर्जा निवेश की अपार संभावनाओं को दर्शाता है।
द्वितीय दिवस पर बड़ी संख्या में व्यापारियों, उद्योगपतियों, अस्पताल एवं शैक्षणिक संस्थानों के संचालकों सहित आम नागरिकों ने फेयर का अवलोकन किया और विभिन्न स्टॉल्स पर पहुँचकर सौर ऊर्जा प्रणालियों की तकनीकी एवं आर्थिक जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कई संस्थानों व प्रतिष्ठानों ने सौर ऊर्जा को अपनाने में गहरी रुचि दिखाई।
कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि यह रही कि प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत ग्वालियर अंचल के व्यवसायियों में उल्लेखनीय उत्साह देखा गया, जिसने इस योजना की प्रभावशीलता को भी प्रमाणित किया। इस योजना के तहत 5 योजना तय हुई ।
मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित यह ‘सोलर फेयर’ लगातार तीसरी बार सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। संस्था ने वर्ष 2023 में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में ग्वालियर अंचल में सौर ऊर्जा के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया था। उसी संकल्प के अंतर्गत वर्ष 2023 एवं 2024 में सोलर फेयर का सफल आयोजन किया गया और अब वर्ष 2025 का यह आयोजन भी ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज कर गया।चेम्बर पदाधिकारियों ने कहा कि ‘सोलर फेयर’ न केवल वैकल्पिक ऊर्जा के प्रति जनजागरूकता बढ़ा रहा है, बल्कि औद्योगिक, व्यावसायिक एवं घरेलू क्षेत्रों में बिजली की बचत और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सार्थक योगदान दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *