पासपोर्ट कार्यालय के लिये भी ठाठीपुर पुनर्घनत्वीकरण ऑफिस कॉम्प्लेक्स में जगह दिलाएँ
ग्वालियर – ठाठीपुर पुनर्घनत्वीकरण परियोजना के तहत बनाए गए ऑफिस कॉम्प्लेक्स में पासपोर्ट कार्यालय के लिये भी स्थान उपलब्ध कराएं। साथ ही ऑफिस कॉम्प्लेक्स में अन्य कार्यालयों के संचालन के लिये संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में मैनेजमेंट कमेटी भी गठित करें। यह निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल (हाउसिंग बोर्ड) के अधिकारियों को दिए। उन्होंने ग्वालियर में ठाठीपुर पुनर्घनत्वीकरण परियोजनाओं के दोनों चरणों सहित हाउसिंग बोर्ड द्वारा ग्वालियर में निर्माणाधीन व प्रस्तावित योजनाओं की सोमवार को विस्तार से समीक्षा की, निर्देश दिए कि सभी आवासीय परियोजनाओं का काम तेजी से जारी रखें। साथ ही कहा जिला प्रशासन द्वारा परियोजनाओं के निर्माण में यदि कोई बाधा है तो उसे तत्परता से दूर कराया जायेगा।
निर्माणाधीन न्यू टाउनशिप ठाठीपुर फेज-1 व 2 क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण कराएं। यहाँ से शिफ्ट किए गए पेड़ों के एवज में शहर की पहाड़ियों व अन्य जगहों पर सघन वृक्षारोपण कराएं। उन्होंने ठाठीपुर क्षेत्र से ट्रांसप्लांट किए गए वृक्षों की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। हाउसिंग बोर्ड की सभी आवासीय परियोजनाओं के पार्कों, सड़कों के किनारे एवं अन्य उपलब्ध स्थान पर सघन वृक्षारोपण कराया जाए।
ट्रांसप्लांट वाले अधिकांश पेड़ रोपे गए 4090 पौधे पेड़ बनने की ओर अग्रसर
हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री हरीश श्रीवास्तव ने बैठक में जानकारी दी कि ठाठीपुर क्षेत्र के 256 पेड़ों का ट्रांसप्लांटेशन ओहदपुर पहाड़ी पर किया गया था। इनमें से लगभग 70 प्रशि श त पेड़ अच्छी हालत में हैं। इसी तरह रमौआ क्षेत्र में 183 पेड़ों का ट्रांसप्लांटेशन किया गया था। उनमें से 81 प्रतिशत वृक्ष अच्छी स्थिति में हैं। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि वन विभाग के माध्यम से विभाग के उपवन में 4090 पौधे रोपे गए थे, जो तेजी से पेड़ बनने की ओर अग्रसर हैं। इस साल भी ठाठीपुर पुनर्घनत्वीकरण परिसर में अब तक 250 बड़े पौधों का रोपण कराया गया है।