राजनीति

Newsराजनीतिराज्य

जसवंत सिंह की हत्या कनाड़ा गैंगस्टर ने कराई, पंजाब पुलिस ने दबोचे 2 आरोपी

ग्वालियर. पंजाब की फरीदकोट्र पुलिस ने 7 नवम्बर को डबरा में सरकार जसवंत सिंह गिल को गोली मारने वाले शॉर्प शूटरों को हिरासत में ले लिया है। आरोपित फरीदकोर्ट के गुरूप्रीत सिंह हरिनाऊ की हत्या में शामिल था। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने यह बात इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है। मृतक जसवतसिंह गिल के स्वजनों ने भी सुपारी देकर उसकी हत्या करने की बात की थी। आरोपितों ने जसवंतसिंह गिल की हत्या कनाडा में निवासरत गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला के इ शारे पर की गयी है। हत्या के मामले में सजा काट रहे डबरा के जसवंतसिंह गिल की 2 शूटरों ने 7 नवम्बर की शाम गोली मार कर हत्या कर दी थी। जसवंतसिंह पैरोल पर जेल से बाहर आये थे।
डीजीपी ने एक्स पोस्ट की जानकारी
हत्या के बाद से पुलिस आरोपितों को ढूंढ रही थी, हालांकि स्वजनों ने सुपारी देकर हत्या कराने की बात कहीं थी। लेकिन आरोपितों का पता नहीं चल पा रहा था। लेकिन रविवार को इंटरनेट एक्स पर आरोपितों को पकड़ने की जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी ने पोस्ट की थी। उनके अनुसार आरोपितों को खरड के पास से दबोचा गया था। आरोपितों ने फरीदकोट्र में पहले हत्या की थी औरे फिर डबरा में हत्या की। अपराध करने के बाद दोनों संदिग्ध पंजाब लौट आये और उन्हें जहां खरड़ के पास पर पंजाब पुलिस ने पकड़ लिया। उन्होंने कहा है कि उनकी गिरफ्तारी से राज्य में एक और संभावित हत्या टल गयी है।
शॉर्प शूटरों से मिली 9एमएम की पिस्टल
बदमाशों के कब्जे से 2 अत्याधुनिक पिस्टल 9एमएम की पिस्टल भी बराम की गयी है। 8 नवम्बर को अवैध हथियार की तस्करी के नेटवर्क को एक बड़ा झटका देते हुए काउंटर इंटेलीजेंसी (सीआई) अमृतसर के कर्मियों ने पुर्तगाल स्थित गैंगस्टर मनप्रीत उर्फ मन्नू घनशामपुरिया के 2 गुर्गो को गिरफ्तार किया गया है जिसमें अमेरिका के प्रमुख अपराधियों बलविंदर सिंह और प्रभदीप सिंह के साथ उनके संबंधों का पता चला है।
जसवंत के ससुर बोले, उनके साले ने ही दी सुपारी
जसवंत की हत्या के बाद उसके घर में मातम पसरा है। घर के बाहर 2 पुलिसकर्मी तैनात हैं। रिश्तेदार सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। ससुर जगतार सिंह ने बताया- जेल में जसवंत कम्पाउंडर का काम करता था। वह भला आदमी था लेकिन पुरानी दुश्मनी के चलते उसके मामा ससुर ने उसकी हत्या करा दी।जगतार ने कहा, ‘जसवंत ने 8 साल पहले मेरे साले राजविंदर के बेटे सुखविंदर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। राजविंदर और उसकी पत्नी बलविंदर पर भी गोलियां चलाई थीं लेकिन दोनों बच गए। इस घटना के बाद जसवंत 9 महीने तक फरार रहा। साल 2016 के दिसंबर में उसने सरेंडर किया।

Newsराजनीतिराज्य

शिक्षक का अनूठा प्रयास, पाठशाला को मंदिर की तरह पवित्र रखने के लिये तम्बाकू, गुटखा धूम्रपान के खिलाफ छेड़ा अभियान

भिंड . आलमपुर कस्बे के सरकारी बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक सुरेश माहौर ने अपने स्कूल परिसर में तंबाकूए गुटकाए बीड़ी और सिगरेट के सेवन के खिलाफ एक अनोखा गांधीवादी अभियान शुरू किया है। छात्रों पर नकारात्मक प्रभाव रोकने के लिए शिक्षक सुरेश माहौर ने इस अभियान की शुरुआत रविवारए 10 नवंबर से कीए सुबह 7 बजे से लेकर 9.30 बजे तक मौन व्रत रखा।
अभियान की जानकारी देते हुए सुरेश माहौर ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने स्कूल में शिक्षकों द्वारा छात्रों के सामने तंबाकू सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति पर रोक लगाने की मांग की है। शिक्षक ने स्पष्ट किया कि यह व्यवहार छात्रों के लिए अनुचित उदाहरण प्रस्तुत करता है और इससे उनकी मानसिकता पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस पत्र की एक.एक कॉपी शिक्षा विभाग के अधिकारियों, जैसे कि जिला शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, बीईओ, और स्कूल प्राचार्य को भी भेजी गई है। पत्र में माहौर ने छात्रों के समक्ष धूम्रपान और तंबाकू सेवन के विरुद्ध मौन व्रत रखने का निर्णय लिया है ताकि इस मुद्दे पर जागरूकता बढ़ाई जा सके।

Newsराजनीतिराज्य

3 degree torture case-प्लास से खाल नोंची और पेशाब पिलाई, दीपक शिवहरे ने न्यायालय में बताई बर्बरता की कहानी

ग्वालियर. पिछले दिनों सुर्खियों में रहे ऑटो चालक के साथ मारपीट और पेशाब पिलाये जाने के मामले में शुक्रवार को न्यायालय में पीडि़त के बयान दर्ज किये गये और इसके साथ ही आरोपित पुलिस अधिकारियों को अपने पक्ष रखने के अधिकार को भी समाप्त कर दिया गया। पीडि़त दीपक शिवहरे ने जिला न्यायालय में पेश होकर न्यायालय को स्पष्ट रूप से बताया कि तत्कालीन टीआई पड़ाव इला टंडन और संजय यादव ने उसी बुरी तरह से मारपीट की गयी थीं
इसके बाद पुलिसकर्मी संजय यादव उसे लेकर क्राइम ब्रांच थाना अजय पंवार के पास पहुंचा और वहां अजय पवार ने उसे उल्टा टांग कर चक्की के पट्टे से पीटा और जबरन पेशाब पिलाई और प्लास से उसकी खाल भी खींची गयी। इस मारपीट में उसका पैर भी फ्रैक्चर हो गया। न्यायालय ने पीडि़त के बयान सुनने के बाद मामले को अगली सुनवाई पर 27 नवम्बर का तय कर दिया है।
आपको बता दें कि पिछली 17 जून को पड़ाव स्थित स्टेशन बजरिया में बस स्टेण्ड तिराहे पर भिण्ड के सराफा व्यापारी अमन बंसल की कार से 15 लाख रूपये के गहने चोरी हुए थे। इसमें एक ई-रिक्शा ड्रायवर पर शक था। इसका नाम दीपक है। उसे पुलिस ने सड़क हादसे के बहाने थाने बुलाया और इसके बाद थाने के अन्दर पहले पड़ाव पुलिस ने मारपीट की। फिर क्राइम ब्रांच की टीम को सौंप दिया गया।
पुलिस ने पहले तो दीपक को धमकाकर मामले को दबाने का प्रयास किया। जब मामला बाहर आ गया तो अब दीपक ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत और पुलिस के खिलाफ परिवाद लगाकर एफआईआर दर्ज करने की मांग करने का निर्णय लिया। अब इस मामले में तत्कालीन पड़ाव थाना टीआई इला टंडन, पुलिसकर्मी संजय यादव, क्राइम ब्रांच टीआई अजय पंवार समेत अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ परिवाद दायर किया है।

Newsराजनीतिराज्य

BSF एकादमी में बुनियादी कोर्स 47 का परेड समारोह, 55 तकनीकी डॉक्टर और अधिकारी हुए शामिल, दिलाई गयी शपथ

डबरा. सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में शनिवार को तकनीकी अधिकारियों के बुनियादी कोर्स 47 की दीक्षांत परेड समारोह लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित किया गया। समारोह सुबह 9 बजे समारोह शुरू हुआ। 55 तकनीकी अधिकारियों जिसमें 44 पुरूष और 11 महिला अधिकारी शामिल है। उन्हें शपथ दिलाई गयी।
सीमा सुरक्षा बल अकादमी के अपर महानिदेशक मुख्य अतिथि सेवांग नामग्याल के समक्ष शानदार परेड का प्रदर्शन किया गया। परेड की शुरूआत मार्कर के परेड ग्राउंड पर आने के साथ शुरू हुआ। परेड ने पहले वरिष्ठ डीएस प्रदीप त्रिपाठी, द्वितीय कमान अधिकारी और नारायण चंद, उप महानिरीक्षक कमाण्डर, अधिकारी प्रशिक्षण केन्द्र और सीमा सुरक्षा बल अकादमी को सलामी दी। सबसे पहले शहीद स्मारक अजेय प्रहरी पर शहीदों को पुष्प् चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके बाद मुख्य परेड का निरीक्षण किया।
परेड कमाण्डर प्रशिक्षु अधिकारी डॉ. रश्मि ने मुख्य अतिथि को परेड की रिपोर्ट प्रस्तुत की। सभी प्रशिक्षु डॉक्टरों ने राष्ट्रीय ध्वज और बीएसएफ ध्वज के तले देश के संविधान के प्रति एकता अखंडता व संप्रभुता को बनाए रखने के लिए अपने आपकों को समर्पित करते की शपथ ली। मुख्य अतिथि ने कहा- आपका स्मार्ट टर्न आउट व जोश भरी परेड अकादमी में प्राप्त आपके उच्च दर्जे के प्रशिक्षण एवं आत्मविश्वास को दर्शाता है। आज से आप देश सेवा के लिए समर्पित हो गए हैं। प्रशिक्षण के दौरान ड्रिल, युद्ध कौशल, निशानेबाजी, बिना हथियार लड़ने की कला, आपदा प्रबंधन और मैप रीडिंग सहित अन्य का ज्ञान दिया गया है। इसी तरह बल के चिकित्सीय प्रबंधन, व्यक्तित्व निखार, बौद्धिक चरित्र निर्माण और नेतृत्व क्षमता पर भी विशेष ध्यान दिया है।

Newsराजनीतिराज्य

प्रदूषण का कारण बन रहे ईंट भट्टे हटवाने की कार्रवाई जारी 

मऊ जमाहर क्षेत्र में भट्टा संचालकों ने स्वत: ही ईंट भट्टे हटाने की कार्रवाई शुरू की 
ग्वालियर शहर के पर्यावरण को नुकसान पहुँचाने का कारण बन रहे अवैध ईंट भट्टों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा शहर की सीमा में स्थित मऊ, जमाहर एवं सिंहपुर तालाब इत्यादि क्षेत्र में स्थित ईंट भट्टों को हटाने के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इन नोटिसों के बाद ईंट भट्टा संचालकों द्वारा स्वत: ही ईंट भट्टे हटाने (डिसमेंटल) करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जिला खनिज अधिकारी प्रदीप भूरिया ने बताया कि नगर निगम सीमा में स्थित ग्राम मऊ, जमाहर में ईंट भट्टे हटाने की कार्रवाई जारी है। स्वत: ही ईंट भट्टे हटाने के लिये भट्टा संचालकों ने शपथ पत्र भी खनिज विभाग को सौंपे हैं।
Newsराजनीतिराज्य

रेत के अवैध परिवहन में लिप्त पाँच ट्रेक्टर-ट्रॉली जब्त

ग्वालियर – खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इस क्रम में शनिवार को खनिज विभाग की टीम ने भितरवार तहसील के ग्राम बागवई, साखनी व करियावटी क्षेत्र से रेत से भरे 5 ट्रेक्टर-ट्रॉली जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखवाए गए।
आरोपियों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है। जिला खनिज अधिकारी प्रदीप भूरिया के नेतृत्व में गई टीम में सहायक खनिज अधिकारी घनश्याम सिंह यादव एवं पुलिस बल शामिल था।

Newsराजनीतिराज्य

आबकारी विभाग की टीम द्वारा 3 हजार किलो गुड़ लहान व 28 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद

ग्वालियर – अवैध शराब के विनिर्माण, विक्रय, संग्रहण व परिवहन को कड़ाई से रोकने के लिये विशेष मुहिम चलाई जा रही है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने इस मुहिम को और तेज करने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में अवैध मदिरा की सूचना मिलने पर आबकारी विभाग के दल ने शनिवार को मोहनपुर कंजर डेरा क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की।
सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी ने बताया कि इस कार्रवाई में लगभग 3 हजार किलोग्राम गुड़ लहान व 28 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई। जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 3 लाख 10 हजार रूप्ए है। इस अवैध कारोबार में लिप्त आपराधिक तत्वों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत कुल 4 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। अवैध मदिरा के विरुद्ध जिला प्रशासन के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा चलाई जा रही मुहिम लगातार जारी रहेगी।
कार्रवाई के लिये गए दल में आबकारी उपनिरीक्षक रविशंकर यादव, विवेक पटसरिया, सतेंद्र सिंह मीना, शिवा रघुवंशी तथा आरक्षक उत्तम दीक्षित, पंकज शर्मा, सुनील सिंह,ब्रजेश नागर, प्रदीप हिंडोनिया,दीपक शुक्ला, राधा दांगी, राधा चौहान, विनीता कुमारी, प्रियंका जाटव शामिल थे।

Newsराजनीतिराज्य

‘बिड़ला नगर’ रेलवे स्टेशन को सर्वसुविधायुक्त ‘आदर्श स्टेशन’ बनाया जाए -MPCCI

सर्कुलेटिंग एरिया व लिंक रोड का निर्माण किया जाए
ग्वालियर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, ‘बिड़ला नगर’ रेलवे स्टेशन को एक ‘आदर्श स्टेशन’ के रूप में विकसित करने की माँग करते हुए, चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा चेयरमैन, भारतीय रेलवे बोर्ड को एक पत्र प्रेषित किया गया है । अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, ने अवगत कराया है कि ग्वालियर के यात्रियों की सुविधा हेतु यह आवश्‍यक है कि मुख्य रेलवे स्टेशन के साथ-साथ बिड़ला नगर रेलवे स्टेशन का विस्तार व आधुनिकीकरण करके, कुछ ट्रेनों का स्टॉपेज इस स्टेशन पर उपलब्ध कराया जाए, जिससे मुख्य स्टेशन पर यात्री दबाव कम हो सके और ‘बिड़ला नगर’ स्टेशन का समुचित उपयोग यात्रियों की सुविधा के लिए हो सके ।
ग्वालियर एक ऐतिहासिक शहर होने के साथ-साथ, औद्योगिक-व्यापारिक सहित उच्च शिक्षा व सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण शहर है । यहाँ पर काफी संख्या में पर्यटन स्थल होने से देशी व विदेशी पर्यटकों का बड़ी संख्या में आवागमन बना रहता है । भारत सरकार द्वारा यहाँ पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के नवीन एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है । एनएचएआई द्वारा ग्वालियर सिटी बायपास का 1005 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण किया जा रहा है । औद्योगिक दृष्टि से भी ग्वालियर में हजारों करोड़ की धनराशि से नवीन इकाईयाँ स्थापित हो रही है ।
सुझाव व माँगे चेयरमैन के सम्मुख प्रस्तुत
* कुछ यात्री गाड़ियों का स्टॉपेज ग्वालियर स्टेशन के स्थान पर ‘बिड़ला नगर’ स्टेशन पर किया जाए ।
* स्टेशन के बाहर ‘सर्कुलेटिंग एरिया’ विकसित किया जाए ।
* प्रतीक्षालयों का विस्तार किया जाए और पेयजल व स्वच्छता की विशेष व्यवस्था की जाए ।
* यात्रियों की जानकारी हेतु डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएँ व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएँ ।

Newsराजनीतिराज्य

लंबित गंभीर अपराधों के निराकरण के लिये प्रभावी प्रयास: आईजी 

ग्वालियरः पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार में आईजी अरविंद सक्सेना  द्वारा ग्वालियर जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों की लंबित गंभीर अपराधों एवं जमानत निरस्ती के प्रकरणों के संबंध में समीक्षा बैठक ली गई। अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह सहित एएसपी निरंजन शर्मा एवं जिले के समस्त सीएसपी, एसडीओपी उपस्थित रहे।
अपराध समीक्षा बैठक में आईजी ने लंबित गंभीर अपराधों तथा भादवि के त्रिवर्षीय तुलनात्मक आंकड़ों की समीक्षा की और उपस्थित राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को लंबित गंभीर अपराधों में प्रभावी प्रयास सुनिष्चित कर उनका शीघ्र निराकरण किये जाने हेतु निर्देषित किया गया और कहा कि वह अपने-अपने अनुभाग में ऐसे अपराधियों को चिन्हित करंे जो दीगर जिले से आकर ग्वालियर में अपराध घटित कर रहें हैं।
थानों में आने वाले पारिवारिक मामलों में उनकी काउंसलिंग कराकर झगड़े सुुलझाने के प्रभावी प्रयास किये जावें। उन्होने कहा कि छेड़छाड करने वाले एवं नकबजनी के अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। बैठक में आईजी ग्वालियर ने लंबित हत्या के प्रकरणों का शीध्र खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार के निर्देष पुलिस अधिकारियों को दिये।
Newsराजनीतिराज्य

सीएम हेमंत सोरेन निजी सलाहकार के ठिकानों इनकम टैक्स के छापे

नई दिल्ली. झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव और अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की जा रही है। यह छापेमारी सुबह 7 बजे से चल रही है। झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले की जा रही है। 13 नवम्बर को होने वाला है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह छानबीन एक अहम जांच का हिस्सा है। जिसमें अन्य पहलुओं पर भी फोकस किया जा रहा है। आयकर विभाग की टीम राज के अन्य 7 ठिकानों पर भी जांच में जुटी हुई है।
सुनील श्रीवास्तव के आवास पर की जा रही छापेमारी के बाद सीएम हेमंत सोरेन आज शाम 5.30 बजे सीएम हाउस में पत्रकारवार्ता करेंगे। यह पत्रकारवाता्र ऐसे समय में हो रही है। जब केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह राज्य में चुनाव प्रचार कर रहे है केन्द्रीय एजेंसियों ने सीएम के नजदीकी सहयोगी पर कार्यवाही की है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह पत्रकारवार्ता राजनीतिक रूप से खास हो सकती है। जहां सोरेन केन्द्रीय एजेंसियों की कार्यवाही और बीजेपी के चुनाव प्रचार पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं।
इस मामले में झारखंड भाजपा प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि एजेंसी का काम है और वह अपना काम तो करेंगे ही। इसमेें मुद्दा क्या है विपक्ष का काम है आरोप लगाना है उन्हें आरोप लगाने दीजिये।