Uncategorized

10 साल से युवती के साथ कर रहा था शोषण, शादी से किया इंकार तो FIR दर्ज कराई

ग्वालियर. एक युवती ने 10 साल के बाद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। युवती बहोड़ापुर थाने पहुंची और आरोपी बंटी उर्फ ज्ञानचंद्र अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये है। दोनों की दोस्ती 1 अगस्त 2014 को नये नाश्ते की दुकान पर हुई थी। 24 अगस्त को युवक ने मां से मिलवाने के नाम पर घर बुलाकर युवती से दुष्कर्म किया। वह 10 साल तक शोषण करता रहा। 19 फरवरी 2024 को शादी करने से मना कर दिया।
34 वर्षीय युवती ने शिकायत में बताया है कि 10 साल पहले 1 अगस्त 2014 का वह नाश्ता लेने के लिये बहोड़ापुर मेें एक दुकान पर आयी थी। वहां नारायण कॉलोनी बहोड़ापुर निवासी बंटी उर्फ ज्ञानचंद्र अग्रवाल भी आया था। दुकान पर हुई पहचान जल्द ही दोस्ती में बदल गयी। दोनों में फोन पर बात होने लगी। बंटी ने 24 अगस्त को मां से मिलवाने के लिये युवती को घर बुलाया। लेकिन उस समय पर घर मा मां नहीं थी, बंटी ने कहा कि मां आ रही है तब तक ठंडा पिओ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *