Uncategorized

बदमाशों ने देवर की पीटा फिर भाभी के लूटे गहने, सीसीटीवी में दिखाई दिये 3 आरोपी

ग्वालियर. डबरा के पिछोर थाना इलाके में मंगलवार की देर शाम को एक लूट की घटना घटित हुई। दरअसल, सपना बघेल अपने देवर छोटू बघेल के साथ बाइक से इंदरगंढ की ओर जा रही थी। सकतपुरा के पास 3 नकाबपोश बदमाशों ने उनकी मोटर साईकिल रोकी।
बदमाशों ने देवर का पीटा फिर महिला की लूटी ज्वेलरी
बदमाशों ने पहले छोटू की पिटाई की इसके बाद हथियार दिखाकर महिला के जेवरात लूट लिये। वह एक तोले का सोने का मंगलसूत्र, 3 तोले का सोने का हार, सोने की वीजासेन, ओम का पैंडल लेकर भाग गये। चांदी की करधौनी, कानों की झुमकी, बिछिया और पायल भी ले गये।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही जांच
थाना प्रभारी बलविंदर ढिल्लन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास नाकाबंदी कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाश दिखाई दे रहे हैं। पुलिस इसी आधार पर उनकी पहचान कर रही है। एसडीओपी डबरा जितेंद्र नागाइच ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस बल को मौके पर भेजा गया है। महिला की शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *