Uncategorized

विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस पर गजराराजा मेडिकल कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

‘प्रो. डॉ. एस. एन. अयंगार सेमिनार हॉल’ का हुआ विधिवत उद्घाटन एवं समर्पण

ग्वालियर— गजरा राजा मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर के न्यूरोसर्जरी विभाग द्वारा विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस के अवसर पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नवनिर्मित ‘प्रो. डॉ. एसएन अयंगार सेमिनार हॉल’ में सम्पन्न हुआ, जिसका विधिवत उद्घाटन इसी अवसर पर किया गया। यह सेमिनार हॉल प्रोफेसर डॉ. एसएन अयंगार को उनकी चिकित्सा शिक्षा और न्यूरोसर्जरी क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के सम्मानस्वरूप समर्पित किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य था — आम जनता में ब्रेन ट्यूमर के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान, समय पर उपचार, और इससे जुड़ी समझ एवं सहानुभूति को बढ़ावा देना। न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. अविनाश शर्मा ने बताया कि ब्रेन ट्यूमर की शुरुआत कई बार सामान्य सिरदर्द जैसे लक्षणों से होती है।
इसके अन्य प्रमुख लक्षणों में 
सुनने की क्षमता में कमी, चक्कर आना, उल्टी, शरीर के एक हिस्से में कमजोरी (हेमिप्लेजिया), दौरे, सूंघने की क्षमता में कमी (एनोस्मिया), दृष्टि दोष आदि शामिल हैं। इन लक्षणों को नजरअंदाज करना घातक हो सकता है। उन्होंने आगे बताया कि वर्ष 2024-25 में न्यूरोसर्जरी विभाग, GRMC , में कुल 634 ब्रेन ट्यूमर ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए गए, जिनमें मृत्यु दर सिर्फ 9–10% रही — जो एक महत्वपूर्ण चिकित्सा उपलब्धि है।
इस अवसर पर ब्रेन ट्यूमर वॉरियर्स के साथ बिताए गए पलों की एक भावनात्मक वीडियो प्रदर्शित की गई, जिसने सभी को गहराई से प्रभावित किया। इसके साथ ही, मरीजों के परिजनों ने भी मंच पर आकर अपनी भावनाएँ व्यक्त कीं, और अपने संघर्ष के अनुभव साझा करते हुए, डॉक्टरों के प्रति आभार और सम्मान प्रकट किया। उनका कहना था कि चिकित्सकों की सतत देखभाल, भरोसा और संवेदनशीलता ने कठिन समय में उन्हें हिम्मत दी। कार्यक्रम में स्टीरियोटैक्सी, माइक्रोस्कोपिक एवं एंडोस्कोपिक ट्यूमर सर्जरी जैसी अत्याधुनिक चिकित्सा पद्धतियों की भी जानकारी दी गई, जो अब नियमित रूप से विभाग में की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *