एसडीएम में थप्पड़, आरोप-फर्जी मतदान करा रहे थे, देवली-उनियारा में पथराव-आगजनी, एसपी की गाड़ी पर हमला

जयपुर. राजस्थान में एसडीएम को थप्पड़ मारने वाली नरेश मीणा गिरफ्तारी देने के लिये पहुंचे है। इस बीच उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए एसडीएम फर्जी मतदान करा रहे थे। इसलिये हमने उन्हें थप्पड़ मारा है। उन्होंने पुलिस को घेरते हुए कहा है कि मुझ पर मिर्ची बम से हमला किया है। इतना ही नहीं पुलिस वालों ने ही गांव में खड़ी गाडि़यों में आग लगाई। इस बीच नरेश मीणा ने बताया है कि उनकी 3 प्रमुख मांगे है। उन्होंने कहा है कि जिले के एसपी, कलेक्टर और एसडीएम के खिलाफ कार्यवाही की जाये।
पथराव-आगजनी के PHOTOS…





एसडीएम क्यों थप्पड़ मारा है नरेश मीणा ने बताई वजह
छेवली उनियारा से निर्दलीय मैदान में उतरे नरेश मीणा ने सबसे एसडीएम को थप्पड़ मारा है तभी से बवाल मचा हुआ है। उनसे जब पूछा गया है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो इसके पीछे मीणा ने कई वजह बनाई। उन्होंने कहा है कि एसडीएम फर्जी मतदान करा रहे थे। उन्होंने कहा है कि गांव के लोग मतदान का बहिष्कार कर रहे थे। लेकिन एसडीएम ने आंगनवाडी कार्यकर्ता, उसके पति और टीचर पर मतदान के लिये दबाव बनाया है कि अगर तुम लोगों ने मत नहीं डाला तो सस्पेंड करवा देंगे।
60 उपद्रवी गिरफ्तार, रातभर दबिश
बुधवार रातभर पुलिस ने समरावता गांव और आसपास के इलाके में दबिश दी। अब तक 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटनाक्रम में 50 से ज्यादा ग्रामीण और पुलिसवाले घायल हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस वालों ने गांव में कई गाड़ियों में आग लगा दी और उनके बच्चों को उठा ले गए।
रातभर पुलिस की दबिश के कारण 100 से ज्यादा लोग गांव छोड़कर भाग गए। गुरुवार सुबह भी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। वहीं, नरेश मीणा की भी तलाश की जा रही है। हालांकि, बुधवार देर रात नरेश मीणा ने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा- मैं ठीक हूं।

