Newsराजनीतिराज्य

लोकायुक्त पुलिस ने 5 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए एसआई सुरेन्द्र यादव किया गिरफ्तार

मुरैना. लोकायुक्त पुलिस ने मुरैना की कोतवाली थाने में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्रसिंह यादव को 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रविवार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। सब इंस्पेक्टर पर आरोप है कि उसने संदीप गुर्जर नामक एक युवक के नाना तथा मामा के खिलाफ एक केस में 20 हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी। बाद में 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रविवार की दोपहर रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
संदीप गुर्जर नाम के एक युवक के नाना और मां के खिलाफ एक अपराध मुरैना की कोतवाली थाने में चल रही थी। इस मामले में उनकी गिरफ्तारी होनी थी। मामला एक जगह की फर्जी रजिस्ट्री को लेकर था। उसमें नामान्तरण भी निरस्त हो चुका था। संदीप गुर्जर ने बताया है कि इस मामले में तहसीलदार सुन नहीं रहे थे। उनके द्वारा मामा तथा चाचा के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर दिया गया था। पुलिस चाचा को पकड़़ कर ले आयी थी। उन्हीं को छोड़ने के एवज में ढाई हजार रूपये एसआई सुरेन्द्रसिंह यादव ने लिये थे तथा उसके बाद उसे छोड़ दिया था।
लोकायुक्त पुलिस बोली
लोकायुक्त डीएसपी विनोदसिंह कुशवाह ने कहा है कि संदीप गुर्जर ने 8 नवम्बर को लोकायुक्त कार्यालय में आकर पूरी बात बताई थी। उसके आधार पर एसआई सुरेन्द्रसिंह यादव को 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *