Newsराजनीतिराज्य

हजीरा हॉस्पिटल में स्व. माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर ऊर्जा मंत्री ने स्वयं किया रक्तदान

ग्वालियर – पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर सिविल हॉस्पिटल हजीरा में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की पहल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री तोमर के साथ सेवाभावी नागरिकों द्वारा दो दर्जन यूनिट से अधिक रक्तदान किया गया।
ऊर्जा मंत्री ने रक्तदान से पहले सिविल हॉस्पिटल हजीरा के विभिन्न वार्डों में पहुँचकर यहाँ भर्ती मरीजों को फल वितरित किए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि स्व. माधवराव सिंधिया जी का सम्पूर्ण जीवन ग्वालियर – चंबल अंचल के विकास के लिये समर्पित रहा। रक्तदान कर हम दूसरों का जीवन बचाते हैं। स्व. माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर रक्तदान करने वाले सेवाभावी नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती मरीजों व उनके परिजनों से भी इस मौके पर चर्चा कर सिविल हॉस्पिटल हजीरा की स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। मरीजों ने यहाँ की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। प्रदेश सरकार सरकारी अस्पतालों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं से सुसज्जित कर रही है। इसी कड़ी में हजीरा हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया गया है।
माधव थे एक, विकास किए अनेकः डॉ. देवेन्द्र शर्मा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अ.भा. कांग्रेस कमेटी के पूर्व मंहामंत्री, कांग्रेस संसदीय दल के लोकसभा में उपनेता, रेल, मानव संसाधन विकास एवं पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री कै. श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की 23वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कटोरा ताल स्थित छत्री कै. श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की समाधी स्थल पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व, पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव, बालेंदू शुक्ल, ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रभूदयाल जौहरे, विधायक डॉ. सतीश सिकरवार की उपस्थिती में कांग्रेसजनो ने कै. श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी को श्रृद्धांजली अर्पित कर नमन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *